अवैध मदिरा को लेकर आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्यवाही
उमरिया जिले में अवैध मदिरा विक्रय एवं जहरीली शराब निर्माण के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा की गई कड़ी कार्यवाही
उमरिया। अवैध बिक्री एवं जहरीली शराब के विरुद्ध शासन के निर्देशों के अनुक्रम में चलाए जा रहे विशेष अभियान में संजीव श्रीवास्तव कलेक्टर के आदेशानुसार सतीश कश्यप प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी द्वारा उमरिया जिले के संपूर्ण आवकारी स्टाफ को साथ लेकर स्वयं वृत्त मानपुर में स्थित मानपुर एवं ताला मदिरा समूह के क्षेत्र में ग्राम कठार, बिजौरी, रक्शा, मानपुर, सिगुड़ी, नरवर, ताला, माला, चिल्हरी, पनपथा, महामन आदि ग्रामों में दबिश दिया, जिसमें बिजौरी निवासी राजमणि साहू के कब्जे से 5 बोतल हंटर बियर, 18 कैन माउंट बीयर, 06 पाव रॉयल चैलेंज, 09 पाव देसी प्लेन, 11 पाव गोवा, बाबू साहू निवासी बिजौरी के कब्जे से 07 पाव गोवा, 09 बोटल हंटर, 03 बियर किंगफिशर, महामन निवासी अजय सिंह गौड़ के कब्जे में किंगफिशर 2 बोतल बियर 6 कैन बियर 13 पाव प्लेन मदिरा देसी, चंदन यादव निवासी चिल्हरी के कब्जे से 13 बोतल ले माउंट बियर, श्याम बाई जैसवाल निवासी रक्शा के कब्जे में 10 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 60 kg महुआ लाहन, भूरी बाई जयसवाल के कब्जे से 07 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 195 किलो ग्राम महुआ लाहन , कौशल कोरी निवासी सिंगुड़ी के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 210 कि. महुआ लाहन, पुष्पेंद्र जयसवाल निवासी नरवर के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) एवं (च) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया !!
उक्त कार्यवाही में विजय सिंह आब. उप निरीक्षक वृत्त प्रभारी मानपुर एवं कविता सिंह, विद्या सिंह, अवध प्रताप सिंह, केसरी चंद वर्मन, मुकेश पटेल आबकारी आरक्षक एवं इंद्रभान सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा सैनिक का विशेष योगदान रहा अवैध मदिरा विक्रय एवं निर्माण के विरुद्ध इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाती रहेगी।
What's Your Reaction?