कलेक्टर की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कुशमहा में जन चौपाल संपन्न, शिविर में आवेदनों को समय सीमा में निराकरण करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश

Dec 7, 2023 - 09:16
 0  50
कलेक्टर की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कुशमहा में जन चौपाल संपन्न,  शिविर में आवेदनों को समय सीमा में निराकरण करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश

उमरिया।  मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुशमहा में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य की उपस्थिति में जन चौपाल संपन्न हुई। जन चौपाल में सड़क निर्माण, ट्रांसफार्मर लगाने, ग्राम में हाई स्कूल खोलने, जंगली जानवरों से फसल को बचाने हेतु तार फेसिंग कराने, फसल नुकसानी का सर्वे कराने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, ग्राम में उचित मूल्य की दुकान खोलने, जल जीवन मिशन के तहत पेयजल व्यवस्था कराने का आवेदन किया गया। जिस पर कलेक्टर ने समस्याओ का निराकरण करते हुए कहा कि कुशमहा से पनपथा के मार्ग की लंबाई 5 किमी है, जिसमे 3 किमी राजस्व एवं 2 किमी जंगल की सड़क है। उन्होंने कहा कि 2 किमी सड़क का निर्माण वन विभाग मद से कराया जाएगा, इसके साथ ही 3 किमी सड़क बनाने की कार्य योजना बनाने के निर्देश कार्य पालन यंत्री पी डब्ल्यू डी को दिए । इसी तरह कुशमहा से कौडिया तक कि सड़क के लिए भी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए। ग्राम कुशमहा में 4 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की बात कलेक्टर द्वारा कही गई । ग्राम में हाई स्कूल खोलने का प्रस्ताव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर बुद्धेष कुमार वैद्य ने ग्राम कुशमहा में उचित मूल्य के खाद्यान के वितरण की व्यवस्था के संबंध में कहा कि महीने में तीन दिन ग्राम कुशमहा में ही खाद्यान वितरण किया जाएगा। जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए गांव के चारो तरफ तार फेसिंग की जाएगी। इसके साथ ही फसल नुकसानी का सर्वे करने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा दिये गए। ग्राम पंचायत कुशमहा में पेयजल आपूर्ति के संबंध में जल जीवन मिशन के अधिकारी से कहा कि टेस्टिंग कराकर 15 दिवस के अंदर कराकर नल से जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

          शिविर के दौरान 50 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया । इस अवसर पर सी सी एफ शहडोल एल एल उईके, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, एस डी एम कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, सी ई ओ जनपद पंचायत मानपुर , कार्यपालन यंत्री पी डब्ल्यू डी जी एस गायकवाड़, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मनमोहन सिंह कुशराम, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग अखिलेश पांडेय, श्रम पदाधिकारी आर के गुप्ता, एस डी ओ फॉरेस्ट एफ एस निनामा, कार्य पालन अभियंता विधुत मंडल अभिषेक ठाकुर, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग विभाग राजीव गुप्ता, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया , तहसीलदार सहित सरपंच, सचिव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow