लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही : कृषि अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

Jun 21, 2023 - 01:46
 0  291
लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही :  कृषि अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

कटनी।   लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने कटनी जिले के बड़वारा में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी को 5 हजार की रिश्वत लेते तिलक कॉलेज रोड से रंगे हाथ पकड़ा है। कृषि अधिकारी के द्वारा खाद बीज का लाइसेंस बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी लोकायुक्त की टीम कृषि विस्तार अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने के बाद बिजली विभाग के रेस्ट हाउस लेकर गई है जहां आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
          मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम रोहनिया जनपद बड़वारा निवासी राघवेंद्र सिंह के बड़े भाई पुष्पराज सिंह ने खाद बीज विक्रय करने की दुकान खोलने के लिए उप लोक सेवा केंद्र विलायत कला से 25 मई को ऑनलाइन आवेदन किया गया था। राघवेंद्र ने संबंधित कृषि विकास अधिकारी पंचम गाठे से मिलने पर लाइसेंस से संबंधित समस्त दस्तावेज तैयार करने व लाइसेंस दिलाने के एवज में छह हजार की रिश्वत की मांग की थी।
          बताया गया कि पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर से शिकायत की थी। एसपी ने शिकायत का सत्यापन कराया और शिकायत सत्यापन बाद सोमवार को टीम कटनी भेजी। कृषि विकास अधिकारी को बड़वारा में रिश्वत की राशि 5 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow