MP : भीषण गर्मी को देखते हुए बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां, अब 20 जून को खुलेंगे सभी स्कूल
भोपाल। मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है, कभी अचानक बारिश हो जा रही है तो कभी पारा आसमान छूने लग रहा है।
मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है, कभी अचानक बारिश हो जा रही है तो कभी पारा आसमान छूने लग रहा है। आसमान से जैसे आग के गोले बरस रहे हों। इन्हीं सब को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। अब सभी स्कूल 20 जून को खुलेंगे।
सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि भीषण गर्मी एवं तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए राज्य शासन ने स्कूलों में ग्रीष्म कालीन अवकाश को 19 जून तक बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 15 जून तक थी और 16 जून से सभी स्कूल खुलने वाले थे।
आदेश देखें -
What's Your Reaction?