24 घंटे में 4 इंच बारिश, कलियासोत, भदभदा और केरवा के गेट खुले

Aug 24, 2022 - 16:00
Aug 24, 2022 - 16:17
 0  16
24 घंटे में 4 इंच बारिश, कलियासोत, भदभदा और केरवा के गेट खुले

भोपाल।  राजधानी में रविवार सुबह से जारी बारिश रविवार-सोमवार की दरमियानी देर रात और फिर सोमवार सुबह तक अपना असर दिखाती रही। तेज बारिश, आंधी-तूफान के कारण शहर के दर्जनों स्थानों और सड़कों में जलभराव हुआ। इसके कारण यहां से आवागमन करने वाले सैकड़ों वाहन चालकों को परेशानियां उठानी पड़ी। साथ ही निचली बस्तियों और कॉलोनियों में जलभराव के कारण रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यही नहीं, तेज हवाओं के कारण भोपाल की कई प्रमुख सड़कों पर भारी-भरकम पेड़ गिरे पड़े हैं। बारिश और हवा के कारण शहर के तमाम इलाकों में देर रात से बिजली गुल है।

          रात भर की झमाझम के कारण नर्मदा समेत कई नदियां उफान पर हैं। इससे बांधों के गेट खोले गए हैं। निगम के प्रभारी अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग के अनुसार राजधानी में भदभदा के पांच, कलियासोत के आठ और केरवा के छह गेट खोले गए हैं। इन डेमों पर पानी के लेवल की 24 घंटे वॉचिंग की जा रही है। इसके आसपास के एरिया में अलर्ट जारी किया गया है। कोलांस नदी इस समय अपने जल स्तर से 11 फीट ऊपर चल रही है।

बिजली: कमांड सेंटर फेल
          भारी बारिश के बीच एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। कल रात से भर से आधे से अधिक शहर अंधेरे में डूबा रहा और लोग परेशान होते रहे।  बिजली शिकायतों की सुनवाई के लिए बनाया 100 करोड़ रुपए का कंट्रोल रूम उपभोक्ताओं की दिक्कत कम करने की बजाय बढ़ाने का काम कर रहा है। आज सुबह से भी ऐसी स्थिति बनी। बिजली ट्रिपिंग पर की शिकायत ही कम्पयूटर पर दर्ज हो रही है पर कार्यवाही नहीं हुई। कल रात को  बरसात में बिजली गुल और ट्रिपिंग की 1250 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गर्इं।  आरएपीडीआरपी योजना के तहत गोविंदपुरा में कॉल सेंटर विकसित किया गया था।

टूट सकता है 2006 की बारिश का रिकॉर्ड  

          भोपाल में 2006 में 67.45 इंच बारिश हुई थी। इस बार अब तक 56.44 इंच बारिश हो चुकी है। सीजन खत्म होने में अभी 39 दिन बाकी है। बारिश के भी अभी 1 या दो 2 दौर और आ सकते हैं।

पिछले साल से दोगुनी से भी ज्यादा
          भोपाल में पिछले साल से दोगुनी से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है। पिछले साल अब तक 26.6 इंच बारिश हुई थी। इस सीजन में अब तक कोटे की 42 इंच बारिश से 14 इंच ज्यादा हो चुकी है।

यहां भरा पानी

•  महापौर मालती राय के वार्ड 36 में स्थित हिनौतिया, इंस्प्रस्थ कॉलोनी के घरों में भरा पानी।

•  चूनाभट्टी काली मंदिर के पास नाले पर कब्जा होने के कारण यहां पर पूरा रास्ते में पानी भरा है।

•  शाहपुरा-प्रशासन अकादमी के सामने रास्ते में जलभराव होने से वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।

•  पुराने शहर स्थित कल्पनाथ राय और भोपाल रेलवे स्टेशन में जलभराव से लोग परेशान हुए।

•  भोपाल टॉकीज-बैरसिया रोड में सड़क का स्वरुप नदी के समान देखने को मिला।

•  सैफिया कॉलेज रोड, विश्वकर्मा नगर करोंद के कई घरों और यहां की सड़कें हुई पानी-पानी।

•  अवधपुरी, खजूरी कलां, पिपलानी, होशंगाबाद रोड स्थित कई मुख्य सड़कों पर पानी भरा है।

यहां गिरे पेड़

•  चार इमली और लिंक रोड तीन पर एक दर्जन स्थानों पर पेड़ टूटे।

• अवधपुरी-खजूरीकलां रोड पर दो दर्जन स्थानों पर पेड़ और टहनियां टूटकर सड़कों पर गिरी।

• 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर के पास और बिट्टन मार्केट, दस नंबर, सात नंबर इलाके में पेड़ टूटे।

• पत्रकार कॉलोनी, सीएम हाउस-श्यामला हिल्स में पेड़ टूटकर कारों के ऊपर गिरे।

यहां बिजली गुल
          कोलार रोड, अवधपुरी, खजूरी कलां निर्मल नगर, बीडीए कॉलोनी, अयोध्या नगर, एमपी नगर, अशोका गार्डन, लिंक रोड दो स्थित तुलसी नगर, शिवाजी नगर, होशंगाबाद रोड और पुराने शहर के कई इलाकों में रविवार-सोमवार की दरमियानी देर रात से बिजली गुल है।  रहवासियों के अनुसार यहां पर बीते 10-12 घंटे से बिजली सप्लाई बाधित है। लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। इन इलाकों में बिजली कंपनी के अफसर जवाब नहीं दे रहे कि बिजली कब तक आएगी। कंपनी के लगातार मैसेज वायरल कर रही है कि बिजली कंपनी के कर्मचारी लगातार विद्युत व्यवस्था सुधारने में जुटे हुए हैं।

यह नाले फुल

• कोलार स्थित अकबरपुर, मंदाकिनी और महावली नाले का पानी ओवरफ्लो होकर कॉलोनियों और बस्तियों में घुस रहा है।

• एमपी नगर, रचना नगर, कस्तूरबा नगर और पुराने शहर के नालों में पानी अधिक होने के कारण आसपास की सड़कों पर जलभराव।

• अवधपुरी रोड स्थित राधाकुंज, खजूरीकलां स्थित कॉलोनियों के नालों में सफाई नहीं होने के कारण बैक वॉटर से कॉलोनियोें में भरा पानी।

• भोपाल-बैरसिया रोड स्थित हलाली नदी के उफान के कारण र्इंटखेड़ी ब्रिज के ऊपर पानी बहने के कारण यह रास्ता बंद है।

• कोलांस, उलझावन, केरवा और कलियासोत नदी उफान के कारण सीहोर, मंडीदीप मार्ग बाधित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow