हेमा मीणा मामले में बड़ा खुलासाः ब्लैक मनी को उनके खातों में ट्रांसफर कर किया व्हाइट, प्रभारी मुख्य परियोजना यंत्री, प्रभारी अधीक्षण यंत्री, सहायक यंत्री बालाघाट के नाम भी सामने आये

May 26, 2023 - 23:59
 0  90
हेमा मीणा मामले में बड़ा खुलासाः ब्लैक मनी को उनके खातों में ट्रांसफर कर किया व्हाइट, प्रभारी मुख्य परियोजना यंत्री, प्रभारी अधीक्षण यंत्री, सहायक यंत्री बालाघाट के नाम भी सामने आये

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के बर्खास्त सहायक इंजीनियर हेमा मीणा मामले में पूछताछ में परत दर परत खुलासे हो रहे हैं। बर्खास्त हेमा मीणा मामले में हालिया पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है कि निलंबित जनार्दन सिंह ने हेमा मीणा को अपना टूल बनाया था। निलंबित जनार्दन सिंह ने काली कमाई (ब्लैकमनी) को किया हेमा के खातों में ट्रांसफर और उसके नाम पर सफेद (व्हाइट) किया था।
          जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में अधिकारियों की मिलीभगत से जमकर करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है। जेपी पस्तोर प्रभारी मुख्य परियोजना यंत्री, जेएन पांडे प्रभारी अधीक्षण यंत्री, अंबिकेश तिवारी सहायक यंत्री बालाघाट के नाम भी सामने आये हैं। पूर्व मंत्री और विधायक गौरीशंकर बिसेन, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह और मंत्री गोपाल भार्गव तक विधानसभा में जे पी पस्तोर के खिलाफ शिकायत कर चुके है। विधानसभा में ध्यानाकर्षण में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों का सवाल लगाए जाने के बावजूद जे पी पस्तोर को पद से नहीं हटाया गया। तीन बड़े मामले सामने आने के बाद भी नहीं दोषी अधिकारी को हटाया गया।

Source: online. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow