एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन उमरिया के द्वारा पत्रकारों पर प्रकरण के पूर्व उच्च स्तरीय जांच करने का सौपा गया ज्ञापन
उमरिया। पत्रकारों पर अकारण होने वाली प्रकरणों की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन उमरिया ने पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया के नाम का ज्ञापन अतरिक्त पुलिश अधिक्षक प्रतिपाल सिह महोबिया को सौपा गया है एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष श्री राधाबल्लभ शारदा जी के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिले के पत्रकारों के खिलाफ दर्ज प्रकरणों की जाँच वा पुनरावलोकन की मांग की गई है
गृह मंत्रालय द्वारा 2010 में दिए गए पत्र का हवाला देते हुए मांग पत्र वा पुनरावलोकन पश्चात ही उचित कार्यवाही करने की मांग की गई हैं इस बिसय में संम्बन्धित प्रदेश संगठन द्वारा ग्रह मंत्रालय के पत्र क्रमांक एफ -12-34/बी 1/दो, भोपाल 5/01/2010के संदर्भ में ज्ञापन में नियमानुसार कार्यवाई सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
इस मौके पर एम पी वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन उमरिया के जिला अध्यक्ष राजू गुप्ता,ने पत्र में उल्लेखित बिन्दुओ पर अतिरिक्त पुलिश अधीक्षक प्रतिपाल सिह महोबिया से चर्चा के दौरान के के सुक्ला, मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद खालिक अंसारी, कुलदीप गुप्ता, रामबिनोद पटेल,अजय प्यासी,फैज मोहहमद, नरेंद्र कुशवाहा, सम्मिखांन नियाजी, अतिरिक्त पुलिश अधीक्षक से पत्र में पूर्व में दर्ज प्रकरण को वरिष्ठ अधिकारी, पुलिश अधीक्षक,उच्च स्तरीय प्राधिकारी द्वारा जाँच के उपरांत ही कार्यवाही करने की मांग की गई है।
What's Your Reaction?