मुख्यमंत्री ने इस जिले को दी अनेकों सौगाते

Feb 19, 2025 - 21:03
 0  84
मुख्यमंत्री ने इस जिले को दी अनेकों सौगाते

उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव नगर परिषद नौरोजाबाद में आयोजित कार्यक्रम में उमरिया जिले को अनेकों सौगाते देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों में गीता भवन बनाए जाएगे। अमिलिहा मानपुर मार्ग तथा बिजौरी मानपुर मार्ग मे सोन नदी में पुल का निर्माण, इंदवार एवं बिलासपुर में महाविद्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। ग्राम गोरैया में 600 मेगावाट की ताप विद्युत इकाई की स्थापना की जाएगी । उमरिया नगर के आस पास चिडिया घर बनाया जाएगा। हांकी की नर्सरी उमरिया में एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाया जाएगा । कौडिया एवं पठारी में स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाएगे । सिंहपुर, मणिबाग, धौरखोह तथा टकटई को पर्यटन से जोडा जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होगे ।

          प्रदेश सरकार किसानों को बिल मुक्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए क्रमबध्द तरीके से सोलर पंप देगी जिससे किसान अपने खेतों की सिंचाई तो कर ही सकेगे साथ ही आय भी अर्जित कर सकेगे । आपने कहा कि भगवान राम एवं भगवान श्री कृष्ण के पद चिन्ह जहां जहां पडे है उन्हे तीर्थ स्थल बनाया जाएगा। धान एवं गेहू खरीदी पर सरकार बोनस देगी। गेहूं की खरीदी 2600 प्रति क्विटल की जाएगी। दूध का उत्पादन करने वाले पशु पालको से दूध की खरीदी सरकार करेगी तथा उन्हे बोनस भी देगी। आपने कहा कि गोपाल और गाय मिलकर हर गांव को गोकुल बनायेगे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow