कौन कहता है कि धरती में भगवान नहीं है...

Jun 9, 2022 - 18:39
 0  110
कौन कहता है कि धरती में भगवान नहीं है...

उमरिया।  दुनिया मे डॉक्टर्स ईश्वरीय रूप कहे गए है, बुधवार की सुबह इसी कहावत को चरित्रार्थ करती एक वीडियो वायरल हुई, जिसमे एक डॉक्टर ने जिला अस्पताल के फर्श पर पड़ी एक बूढ़ी माँ को देखते ही सहज रूप से उसके करींब आये और फर्श पर बैठकर उनके मर्ज को समझा और ज़रूरी इलाज दिए। ये डॉक्टर कोई और नही बल्कि जिला अस्पताल में सेवाएं दे रहे डॉ भास्कर पांडेय है, जो मरीज़ों से बड़े सहज रूप से मुलाकात कर आधी बीमारी सिर्फ उनसे बातचीत कर दूर करने का प्रयास करते है।

          हमारा समाज डॉक्टर्स को बड़े सम्मान और आशा की दृष्टि से देखता है, निश्चित ही अधिकांश मामलों में डॉक्टर्स इस पर खरे भी उतरते है, पर कुछ मामलों में लाइफ लाइन कहे जाने वाले डॉक्टर्स की छोटी लापरवाही किसी जान की दुश्मन बन जाती है, जो दुर्भाग्यपूर्ण होता है।  डॉक्टर्स मरीज़ों को लेकर हमेशा सजग और संवेदनशील होते है, इस बात से बिल्कुल भी इनकार नही किया जा सकता, खास तौर से जिला अस्पताल में वर्तमान डॉक्टर्स की टीम निश्चित ही तारीफ के काबिल है, इन्होंने अभी हाल के क़ई मामलों में मरीज़ों का बेहतर इलाज कर राहत दी है, क़ई बड़ी घटनाओं में भी इनका बेहतर टीम वर्क रहा है, जो तारीफ के काबिल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow