विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिला जेल उमरिया मे कार्यक्रम संपन्न्न
उमरिया। विष्व तम्बाकू दिवस के अवसर पर जिला जेल उमरिया में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं गान के साथ किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री डी के सारस, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, शिवशंकर शर्मा, गायत्री परिवार संतोष सोनी, भगवती मानव कल्याण संगठन से कमल सिंह,उप संचालक सामाजिक न्याय, राजीव गुप्ता सहित, डीईआरसी से नागले,पटले एवं सामाजिक न्याय से दीपक, सोहन चौधरी दिव्याग संगठन द्वारा किया गयाडा एस के जैन , मेडिकल आफिसर,जे एन विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नशामुक्ति संबंधित गीत की प्रस्तुति दी गई तथा नशामुक्ति संबंधित शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जेल में बंदियो द्वारा संगितमय प्रस्तुत दी गई। कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में उपसंचालक सामाजिक न्याय राजीव गुप्ता, कमल सिंह, जेल अधीक्षक श्री डी के सारस एवं शिवशंकर शर्मा द्वारा बताया गया कि हर वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है। नषा नाष का कारण होता है। नषा करने वाले व्यक्ति का शरीर धीरे धीरे खोखला हो जाता है। नषा से जहां एक ओर परिवार मे कलह होती है वहीं दूसरी ओर पैसों की बर्बादी भी होती है। इसलिए आवष्यक है कि सभी जन नषें से दूर रहे।
What's Your Reaction?