क्यों एक ही दूल्हे से दो सगी बहनों ने रचाई शादी… वजह जानने के बाद आप भी कहेंगे, जो किया ठीक किया!

May 13, 2023 - 11:34
 0  181
क्यों एक ही दूल्हे से दो सगी बहनों ने रचाई शादी… वजह जानने के बाद आप भी कहेंगे, जो किया ठीक किया!

राजस्थान में दो सगी बहनों ने एक ही दूल्हे से शादी रचा ली. वो भी छुपछुपाकर शादी नहीं हुई है बल्कि धूमधाम से हुआ है. ये शादी दोनों परिवारों की आपसी रजामंदी से हुई है. दोनों बहनों का एक दूल्हा की सच्चाई जानकर आप भी इन्हें दुआएं देंगे. अब इस शादी की चर्चा हर ओर हो रही है.

          जानकारी के अनुसार, यह मामला टोंक जिले के उनियारा के मोरझाला की झोपड़ियां गांव में दो सगी बहनों ने एक ही दूल्हे से शादी की है. दूल्हा हरिओम मीणा ग्रेजुएट है. वहीं दोनों सगी बहने निवाई तहसील के सौंदड़ा खादया की ढाणी की रहने वाली है. दोनों बहनों में से बड़ी बहन ने उर्दू में एमए किया हैं तो छोटी बहन आठवीं तक पढ़ी हुई है. फिलहाल हरिओम और कांता दोनों कंपीटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow