सोशल मीडिया की लव स्टोरी का दुःखद अंत, युवक ने लगाई फांसी, युवती ने खाया जहर

May 9, 2023 - 11:30
 0  77
सोशल मीडिया की लव स्टोरी का दुःखद अंत,  युवक ने लगाई फांसी, युवती ने खाया जहर

रतलाम। शादीशुदा युवक का इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार से बदल गई। दोनों के प्यार की ये कहानी परिवार को भी पता थी। रविवार को युवक युवती से मिलने रतलाम की एक होटल में पहुंचा। होटल के कमरे में ना जाने क्या हुआ की युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी और युवती ने भी जहर का सेवन कर लिया। युवती को गंभीर हालत में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवती जीवन और मौत से संघर्ष कर रही हैं।
          जानकारी के मुताबिक रविवार को युवक फब्बारा चौक स्थित पारस होटल के कमरा नम्बर 203 में युवती से मिलने पहुंचा था। युवती आलोट व युवक नगरा गांव का रहने वाला था। युवक का नाम दीपक प्रजापत बताया गया है। होटल के कमरे में दोनों में किस बात को लेकर विवाद हुआ, यह पता नहीं चल पाया है। युवक ने पहले फांसी लगाई या युवती ने पहले जहर खाया यह पुलिस जांच और पीएम रिपोर्ट में पता चलेगा। मृतक युवक के भाई विनोद प्रजापत के मुताबिक उसके भाई की युवती से दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। दीपक शादीशुदा और उसकी एक बच्ची भी है। पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Source  : online. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow