परशुराम जी की जयंती पर निकली शोभायात्रा, सर्वधर्म सद्भावना मंच द्वारा हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर किया गया स्वागत
उमरिया। जिले के परशुराम जी की जयंती पर मंगलवार की शाम को धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई यात्रा की खास बात यह रही कि हिंदू मुस्लिम द्वारा पानी और शरबत पिलाकर यात्रा का स्वागत किया गया l
गौरतलब यह है कि आज परशुराम जी की जयंती भी है ईद है और अक्षय तृतीया का विशेष संयोग भी है इसी को लेकर उमरिया जिले में भी एक संयोग देखने को मिला। परशुराम जी की जयंती पर नगर मे निकली शोभायात्रा में हिंदू-मुस्लिम ने एकता की मिसाल पेश करते हुए यात्रा में शामिल सभी लोगों का गले मिलकर फूल मालाओं से स्वागत किया। शोभायात्रा में बूढ़े नौजवान बच्चे व महिलाएं प्रफुल्लित होकर नाचते गाते आगे नजर आए नगर के मुख्य मार्ग से निकली यह शोभा यात्रा का जयस्तंभ चौक पर सर्वधर्म सद्भावना मंच द्वारा स्वागत किया गया भगवान परशुराम जी की जय के नारे से पूरा नगर गूंज गया।
युवा समाजसेवी शेख शाहरुख ने कहा की आज पूरे देश में एक साथ ईद और अक्षय तृतीय एवं परशुराम जी की जयंती का जश्न मनाया जा रहा है। उमरिया में हम लोग हर त्यौहार एक साथ मिलकर मनाते हैं। यही उमरिया की खूबसूरती है की यहां पर हर त्यौहार हिंदू मुस्लिम सभी लोग एक दूसरे के साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं। चाहे वह उमरिया का ऐतिहासिक मोहर्रम हो दशहरा हो ईद हो या अक्षय तृतीया व परशुराम जी की जयंती का जश्न हो हम सब मिलकर यह त्यौहार मना रहे हैं और आगे भी ऐसे मानते रहें इसके लिए हम ईश्वर से दुआ करते है कि हमारे उमरिया में अमन चैन शांति और आपसी भाईचारा एवं स्नेह मोहब्बत बनी रहे इसकी सर्व धर्म सद्भावना मंच ने मिशाल पेश किया है।
इस मौके पर ठाकुरदास सचदेव, शंभू प्रसाद तिवारी,शेख शाहरुख, आदित्य तिवारी, शिशुपाल यादव, आज़ाद मोहम्मद,अंकुर तिवारी, शेख सौरभ, राजीव सिंह, शहजाद मोहम्मद, तिलक राज सिंह, तौसीफ खान हर्ष दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?