कोरोना काल में मृत घोषित किया हुआ शख्स 2 साल बाद घर लौटा, परिजनों ने कर दिया था अंतिम संस्कार
धार। मध्य प्रदेश से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने लोगों को चौंका कर रख दिया है। अक्सर जब हम सुनते हैं कि कोई मृत शख्स जिंदा हो कर घर लौट आया है तो हम विश्वास नहीं कर पाते। ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के धार से भी सामने आयी है। यहां कोरोना काल में अस्पताल द्वारा एक शख्स को मृत घोषित कर दिया गया था लेकिन 2 साल बाद वह घर लौट आया है। परिजनों के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।
दरअसल, धार जिले का निवासी 35 वर्षीय कमलेश पाटीदार 2 साल बाद शनिवार को सुबह करीब छह बजे करोंद कला गांव स्थित अपने मौसी के घर पहुंचा। परिजन उसको देख कर अचंभित हो गए। कमलेश के भाई मुकेश ने बताया कि कोरोना के दूसरे लहर में कमलेश संक्रमित हुआ था और वड़ोदरा के एक अस्पताल में भर्ती हुआ था। कुछ दिन बाद अस्पताल ने उसे मृत घोषित कर दिया और परिजनों को खबर दे कर कोरोना नियमों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर दिया। घटनाक्रम के दो साल बाद कमलेश वापस अपने घर आ गया है। एक गिरोह के चंगुल में फंसा था कमलेश- कमलेश ने सदमें की स्थिति में परिजनों को बताया कि वह अहमदाबाद में एक गिरोह के चंगुल में फंसा हुआ था। वहां हर दिन उसे नशीला इंजेक्शन दिया जा रहा था। मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि कमलेश का बयान लेकर आगे की जांच की जाएगी।
Source : online.
What's Your Reaction?