मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 8 अप्रैल तक 67755 आवेदन पत्र भरे गये

Apr 9, 2023 - 11:11
 0  2
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 8 अप्रैल  तक 67755 आवेदन पत्र भरे गये

8 अप्रैल की सायं 5 बजे तक 3689 आवेदन पत्र भरे गये

उमरिया  जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना दिनों दिन लोक्रप्रियता हासिल कर रही है। प्रदेश सरकार के निर्देष पर कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी के निर्देशन मे जिले की समस्त 236 ग्राम पंचायतों तथा पांच नगरीय निकायों के 75 वार्डो मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म भराए जा रहे है, इसके साथ ही ई केवायसी, आधार कार्ड बनाने , हितग्राहियों के बैंक में खाता खुलवाने तथा बैंक खातों को आधार से लिंक करने का कार्य भी किया जा रहा है।

          जिले मे 8 अप्रैल की सायं 5 बजे तक 67755 आवेदन फार्म भरे गये है जिसमें जनपद पंचायत करकेली में 25778, जनपद पंचायत मानपुर में 21191, जनपद पंचायत पाली में 8300, नगर पालिका परिषद पाली में 2384, नगर पालिका परिषद उमरिया में 3564, नगर परिषद चंदिया में 2088, नगर परिषद मानपुर में 2425 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में 2025 आवेदन पत्र भरे जा चुके है।  इसी तरह 8 अप्रैल को सायं 5 बजे तक 3689 आवेदन पत्र भरे गये जिसमे  जनपद पंचायत करकेली में 1339, जनपद पंचायत मानपुर में 1314, जनपद पंचायत पाली में 556, नगर पालिका परिषद पाली में 125, नगर पालिका परिषद उमरिया में 132, नगर परिषद चंदिया में 60, नगर परिषद मानपुर में 81 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में 82 आवेदन पत्र भरे गये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow