बदमाशों ने बंदूक की नोक पर ठेकेदार से लूटे 4 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

Apr 6, 2023 - 11:25
 0  33
बदमाशों ने बंदूक की नोक पर ठेकेदार से लूटे 4 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में दिन पर दिन बदमाशों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला छिंदवाड़ा का है जहां बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक ठेकेदार से 4 लाख रुपए लूट लिए और वहां से फरार होने में कामयाब रहे। दरअसल छिंदवाड़ा के शनीचरा निवासी बिल्टू चटर्जी एक कंस्ट्रक्शन ठेकेदार हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और एक मकान के लिए उन्हें ठेका देने की बात कही। इसके बाद युवकों ने ठेकेदार से अपनी साइट दिखाने को कहा जिसके बाद बिल्टू चटर्जी एक कार में बैठकर दोनों युवकों के साथ बनगांव रिंग रोड की तरफ स्थित साइट देखने के लिए निकले।

          बिल्टू चटर्जी ने बताया कि रास्ते में दोनों में से एक युवक ने उन पर बंदूक अड़ा दिया इसके बाद बदमाशों ने उनके पास से 1 लाख रुपए कैश और 7 तोले की चेन लूटकर फरार हो गया। घटना को लेकर ठेकेदार ने धरम टेकड़ी पुलिस में केस दर्ज कराया है जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow