शास्वत ने अभिनव पहल की, दीन हीन बच्चों के साथ साझा की खुशी

उमरिया। आपने बर्थडे मनाने का चलन कई प्रकार के देखे और सुने होगें, लेकिन दीन हीन और बिन मां बाप के बच्चों के साथ अपना बर्थडे मनाना एक अभिनव पहल है।
इसी श्रंखला में अपना बर्थडे मनाने और अपनी खुशियों में उन्हीं बच्चों को शामिल करने लालपुर स्थित छात्रावास पहुंचे, जहां स्कूल में मौजूद करीब 90 बच्चों ने शास्वत सोनी को बर्थडे की बधाई दी और केट कटवाते हुए हजारों दुआएं दी। इस दौरान हास्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले बच्चों को नास्ता और मिठाई बांटी गई। वहीं सभी बच्चों को गिफ्ट भी प्रदाय किया गया। बता दें कि शास्वत सोनी उमरिया स्थित हरि ज्वेलर्स के संचालक दीपू सोनी के सुपुत्र हैं।
What's Your Reaction?






