स्वच्छता अभियान में, कचरे का ढेर लगा रहा दाग.....

उमरिया। त्योहार का सीजन चल रहा है और गणेश उत्सव घर घर मे मनाया जा रहा है और फिर कुछ दिनों के बाद नवरात्र के पवित्र दिन शुरू होने वाले हैं, लेकिन नगर के नये बस स्टैंड कॉम्प्लेक्स के पीछे कचरे का अंबार लगा हुआ है जो अब तक जिम्मेदारों की आंख से ओझल हैं.! अम्बर इंडेन कार्यालय के पीछे कुछ दुकानदारों ने इतना कचरा फेक रखा है जो धीरे धीरे इकठ्ठा होकर फैल गया है जिसे आवारा जानवर जिसमे गाय, बैल, कुत्ता, सुअर इसे फैला रहे हैं और बीमारी को बढ़ा रहे हैं। नगर के स्वच्छता अभियान में कुछ योग इस तरह से अपना योगदान दे रहे हैं जिन्हें दंडित किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए, जो नगर को बीमार करने में लगें हुए हैं.!
नगर में इस तरह से कचरे जगह जगह फैले हुए हैं और कागजो में स्वच्छता अभियान का ढोल पीटा जा रहा है, और देश- प्रदेश में उमरिया को नंबर वन बनाने का सपना दिखा रहे हैं.!
आखिर कब तक कुछ लोगों को कचरा और प्रदूषण फैलाने की छूट देते रहेंगे.?
नगर पालिका द्वारा हर घर और दुकान में कचरा गाड़ी जा रही है और कचरा इकट्ठा कर रही हैं उसके बावजूद नगर में महीनों से इस तरह कचरा फैला हुआ है जो जिम्मेदारों को नहीं दिखाई दिया जिन पर जिम्मेदारी तय होनी जरूरी हैं..!
What's Your Reaction?






