जोहिला भवन में दिव्यांग सहायक उपकरण परीक्षण शिविर संपन्न
शिविर में 41 दिव्यांगों का किया गया परीक्षण
उमरिया। जिले मे दिव्यांग जनो को पात्रतानुसार कृत्रिम अंग एवं विभिन्न सहायक उपकरण प्रदाय संबंधी योजना में शत प्रतिात सेचुरेशन प्राप्त करने हेतु जिले के समस्त जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर शिविर के आयोजन 16 मार्च से प्रारंभ हो गए है। नौरोजाबाद जोहिला भवन में 18 मार्च को दिव्यांग सहायक उपकरण परीक्षण शिविर संपन्न हुआ। षिविर में 41 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया शिविर में उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग राजीव गुप्ता, एलिम्को दल जबलपुर, डॉक्टर मो0 सैफ, जिला मेडिकल बोर्ड टीम, जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र की टीम उपस्थित रही ।
उन्होंने बताया कि पाली में जनपद पंचायत प्रांगण में 19 मार्च को, जनपद पंचायत एवं नगर पालिका परिषद मानपुर में जनपद पंचायत प्रांगण में 20 मार्च को तथा नगर पालिका परिषद चंदिया के टाउन हाल में 21 मार्च को षिविर आयोजित किये जायेगे।
What's Your Reaction?