चौथे दिन भी नहीं मिला अभिषेक का सुराग, मोबाईल भी स्वीच आफ

Oct 22, 2025 - 11:16
 0  228
चौथे दिन भी नहीं मिला अभिषेक का सुराग, मोबाईल भी स्वीच आफ

पत्नी से विवाद के बाद घर से निकला था युवक, तनाव में परिवार, 19 अक्टूबर को कटनी मे मिली थी अंतिम लोकेशन

उमरिया।  नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी संजय गुप्ता के सुपुत्र अभिषेक गुप्ता का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से उनका पूरा परिवार सकते है। सपर्क सूत्रों से लेकर रिश्तेदारों तक हर जगह फोन तथा व्यक्तिगत संपर्क करने के बाद भी युवक की कोई लोकेशन नहीं मिल सकी है। जिससे परिजनो की हताशा बढती जा रही है।

          गौरतलब है कि अभिषेक गुप्ता पुराने बस स्टेण्ड कॉम्पलेक्स मे कम्प्यूटर, प्रिंटर एवं पार्ट्स का व्यवसाय करता था। जो 19 अक्टूबर को अपनी शॉप खोलने घर से निकला था, परंतु इससे पहले ही दुकान की चाभी मार्केट के एक पान व्यवसायी को देकर कहीं रवाना हो गया।

          बताया जाता है कि इस बीच उसने अपने पिता को फोन पर मैसेज के जरिये पत्नी सीमा द्वारा की जा रही प्रताडना की पूरी कहानी से अवगत कराते हुए दुकान की चाभियों की जानकारी दी थी। संदेश मे उसने कहा है कि वह अपनी पत्नि से परेशान हो चुका है और अब कभी वापस नहीं आयेगा। इतना ही नहीं युवक ने अपने पिता, माता और भाई से इसके लिये माफी भी मांगी है। बताया जाता है कि अभिषेक गुप्ता का विवाह साल 2023 मे ताला की सीमा गुप्ता के सांथ हुआ था। तभी से उनके बीच मे कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा था। बीती 16 अक्टूबर को अभिषेक ने पत्नि की प्रताडना से जुडी एक सूचना थाना कोतवाली मे भी दी थी। अभिषेक के बारे मे जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक वह बेहद भावुक, सीधा और मिलनसार व्यक्ति था। परिवार को डर है कि कहीं भावावेष मे वह कोई गलत कदम न उठा ले।  

चिंता मे बीता त्यौहार

          दीपावली के एक दिन पूर्व बेटे द्वारा इस तरह का कदम उठाने से गुप्ता परिवार की पूरी खुशियां ही काफूर हो गई। उन्होने बताया कि अभिषेक की आखिरी लोकेशन 19 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे कटनी मे मिली थी। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। पत्र मे लिखी भाषा ने परिवार को भारी चिंता मे डाल रखा है। इसी परेशानी मे त्यौहार भी बीता। अब हर पल किसी जानकारी और फोन के इंतजार मे बीत रहा है। इस बीच पुलिस ने अपने स्तर पर अभिषेक की पतासाजी शुरू कर दी है। 

मिली चिट्ठी 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow