लाड़ली बहना योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (MP Ladli Behna Yojana online Registration)

Mar 14, 2023 - 06:37
 0  49
लाड़ली बहना योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (MP Ladli Behna Yojana online Registration)

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी तो ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप mp ladli behna yojana online registration या समग्र ईकेवाईसी किस प्रकार से कर सकते हैं और अपना आवेदन बहुत जल्दी से कैसे जमा करा सकते हैं।
          जो भी महिलाएं लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी शिविर के अंदर जाना चाहती है तो वह सबसे पहले ऑनलाइन अपनी समग्र आईडी बना ले और अपनी समग्र आईडी को साथ में लेकर जरूर जाए तभी आपका आवेदन स्वीकार होगा तो आइए जानते हैं कि किस प्रकार से है ऑनलाइन की प्रक्रिया आप पूरी कर सकते हैं।

MP ladli behna yojana online registration
          यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास अन्य सभी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड राशन कार्ड आय प्रमाण पत्र बैंक खाता पासपोर्ट साइज फोटो आदि सभी तो जरूर होंगे और यह जरूरी भी है।  लेकिन आपको इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब आपके पास समग्र पोर्टल द्वारा जारी समग्र आईडी जरूर होनी चाहिए क्योंकि लाडली बहना योजना का फॉर्म भरते समय उनके अंदर सबसे पहले आपको समग्र आईडी भरनी है।
समग्र आईडी/लाडली बनाई योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
          यहां पर आपके पास समग्र आईडी ईकेवाईसी के दो विकल्प पहला यह है कि आप अपने ग्राम पंचायत कार्यलय  के अंदर जाएं वहां पर आपकी आधार ईकेवाईसी करने के बाद आपका आवेदन ले लिया जाएगा।
          दूसरा तरीका यह है कि आप स्वयं समग्र पोर्टल पर जा करके अपनी ऑनलाइन समग्र आईडी ekyc कर सकते हैं जिसके बाद  आप स्वयं फॉर्म के अंदर अपनी  समग्र आईडी लिख करके जल्दी से जल्दी अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।
          तो आइए जानते हैं कि आप समग्र पोर्टल के द्वारा किस प्रकार से अपनी समग्र आईडी ekyc  कैसे करें इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस कुछ इस प्रकार है।

STEP 1: सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाना है। इसके बाद होम स्क्रीन पर एक लिखा हुआ आएगा की समग्र पोर्टल में ekyc के लिए क्लिक करें। इस पर आपको क्लिक करना है। जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।



STEP 2: इसके बाद अपनी समग्र आईडी को कार्ड से लिंक करें नाम से एक पेज खुलेगा जहा आपको सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट करें के नीचे दिए गए बॉक्स में अपनी समग्र ID एंटर करनी है और कैप्चा भरने के बाद खोजे के बटन पर क्लिक करें।

STEP 3: अब जैसे ही आप खोजे के बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको आपकी समग्र ID से जुड़े मोबाइल नंबर के आखिरी चार अंक दिखाई देंगे। यहां आपको नंबर अपडेट करने का और ओटीपी भेजे दो विकप्ल मिलेंगे जिसमे से आपको ओटीपी भेजें के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 4: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP प्रविष्ट करें के सामने दिए गए बॉक्स में ओटीपी एंटर करना है और सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 5: अब एक नया पेज खुलेगा जहा आपकी समग्र आईडी के अनुसार आपकी व्यक्तिगत जानकारी रहेगी जैसे –

• समग्र आईडी

• नाम जेंडर

• पता



और नीचे लिखा हुआ होगा की क्या आपके पास मध्यप्रदेश में भूमि है? यदि आपके पास MP में भूमि है तो हाँ पर और अगर नहीं है तो नहीं पर क्लिक करना है. और आगे बढे के बटन पर क्लिक करना है।



STEP 6: इसके बाद आपको kyc करने के दो विकल्प मिलेंगे –

• आधार

• वर्चुअल आईडी



          चुकि हम अपने आधार OTP के माध्यम से e kyc करना चाहते है तो हमने आधार के विकल्प पर क्लिक करने अपना आधार नंबर एंटर करना है और ओटीपी द्वारा पर क्लिक करके आधार से ओटीपी अनुरोध करें के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 7: अब आपके आधार जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करना स्वीकार करें के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 8: इसके बाद आपके आधार कार्ड की डिटेल्स और आपका फोटो दिखाई देगा जिसमे आपको ☑ मैं अपना नाम जन्मतिथि एवं लिंक को समग्र में आधार के अनुसार… के सामने दिए गए चेकबॉक्स पर क्लिक करना है। फिर समन्धित निकाय को अनुरोध भेजा गया वाले बटन पर क्लिक करें।



FAQ

Q. mp लाड़ली बहना योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Ans: लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करके आप अपने नजदीकी लाड़ली बहना योजना के कैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसके लिए आपको समग्र ekyc करना पड़ेगा जोकि आप ऑनलाइन कर सकते जिसकी पूरी जानकारी हमने आर्टिकल में दी है।

Q. लाड़ली बहना योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट कौनसी है?
Ans: अभी ऑनलाइन आवेदन का विकल्प नहीं है हालाँकि रजिस्ट्रेशन फॉर्म में cmladlibahna.mp.gov.in का विवरण दिया गया है। साथ ही आपको बता दे की लाड़ली बहना योजना का पूरा डाटा ऑनलाइन cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट पर सेव होगा और बाद में आपको इस वेबसाइट से बहुत सरे फायदे भी मिलेंगे। जैसे आवेदन की स्थिति, आवेदन से जुडी समस्याए , रजिस्ट्रेशन रशीद आदि विकल्प मिलेंगे।

निष्कर्ष 
          लाडली बहना योजना से जुड़े इस आर्टिकल में हमने आज आपको mp ladli behna yojana online registration समग्र आईडी के लिए कैसे करें इसकी विस्तार से जानकारी देने की पूरी कोशिश की और हमने सभी स्टेप्स को विस्तार से समझाया है। जिससे आप बहुत ही आसानी से अपनी समग्र आईडी बना सकते हैं।
          यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी लाडली बहना योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में मदद मिल जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow