हल्का पटवारी को गालियां दे रहा तांत्रिक, पुलिस मौन ?
नर्मदापुरम/निमसाड़ियां। यहाँ देहात पुलिस के निक्कमेपन की वजह से तांत्रिक मनीराम के हौसले बुलंद हो चले है ।
मामले की असलियत उजागर होते ही तांत्रिक सुलग उठा है। पीड़िता (नर्बदीबाई) के मामले में गुरुवार को जमीन नापने ग्राम निमसाड़ियां पहुँचे राजस्व पटवारी को गालियां देकर तांत्रिक ने सबके होश उड़ादिए है।
सूत्रों की माने तो मौके पर मौजूद ग्रामीण तक हैरत में आ गए। हालांकि पटवारी द्वारा तैयार किये गए स्थल पंचनामे में इस बात का जिक्र है या नहीं फ़िलहाल यह कहना मुश्किल है।
आपको बता दें कि मामले में शिकायतकर्ता के शिकायती आवेदन पर एक्शन लेने के बजाय देहात पुलिस तांत्रिक से डरी सहमी बताई जा रही है। सूत्र बताते हैं तांत्रिक पर कुछेक छुटभैयाओं का हाथ है। फ़िलहाल निकाय चुनाव के चलते खबरों के माध्यम से यह कहना अभी उचित नहीं है।
बताते चलें कि जिन हिस्सेदारों को ससुराल पक्ष से जमीन हासिल हुई उसमें शिकायतकर्ता नर्बदीबाई की जमीन पर निगाहें गड़ाए बैठा है तांत्रिक । झालसर से फाड़ी होकर कई मर्तबा झंडू साबित हो चुका है तांत्रिक मनीराम कीर।
What's Your Reaction?