हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में पहला हिन्‍दी का पेपर हुआ, नकल का एक भी प्रकरण नहीं 

Feb 19, 2022 - 22:26
 0  19
हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में पहला हिन्‍दी का पेपर हुआ, नकल का एक भी प्रकरण नहीं 

नर्मदापुरम।  पवित्र पर्यटक नगरी नर्मदापुरम से सुखद खबर आ रही है... माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड)-भोपाल द्वारा आयोजित होने वाली हायर सेकेण्ड्री परीक्षा वर्ष 2022 जिले के 74 परीक्षा केन्द्रों पर बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण प्रारंभ हो चुकी है । 
             हिन्‍दी परीक्षा में जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का अनुविभागीय अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण दलों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुल 18188 परीक्षार्थियों में से 17452 ही  उपस्थित रहे, जबकि 736 परीक्षार्थियों ने हिन्दी का पेपर ही नहीं दिया !  
              हिन्दी परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों ने अपनी अपनी अक्लका सही इस्तेमाल किया है। बताते चलें शिक्षा विभाग से लेकर पालकों तक सुखद संदेश यह रहा कि नकल प्रकरण एक भी नही पाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow