अच्छे नागरिक तैयार करना ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है- जे पी यादव

May 15, 2022 - 09:35
 0  122
अच्छे नागरिक तैयार करना ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है- जे पी यादव
अच्छे नागरिक तैयार करना ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है- जे पी यादव

नर्मदापुरम।  जनजाति कार्य विभाग के नवनियुक्त उच्च माध्यमिक तथा माध्यमिक शिक्षकों के प्रशिक्षण की प्रथम बैच के प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनजाति कार्य विभाग के संभागीय उपायुक्त  श्री जे पी यादव ने कहा कि  शिक्षा का मतलब केवल नौकरी पाना नहीं है, वरन के लिए सभ्य सुसंस्कृत अनुशासित व संवेदनशील इंसान तैयार करना मुख्य उद्देश्य हैं I

          उन्होंने कहा कि आप प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं शिक्षक गण भाग्यशाली है कि  स्थाई शिक्षक के रूप मे आपको यह अवसर मिला हैं I इसे बहुत और इंतजार के बाद पाया है I  प्रशिक्षण से जो कुछ भी सीख कर जा रहे हैं उन्हें अपने शिक्षण पद्धति में अपनाएं I हमारा उद्देश्य सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ साथ गुणवत्ता पूर्वक परिणाम भी  भी होना चाहिए I शिक्षक का कर्तव्य न केवल किताबें पढ़ाना है, वरन विद्यार्थियों में नैतिकता, संवेदनशीलता  एक दूसरे का सम्मान करना भी सीखना जैसे गुण भी विकसित करना है I श्री यादव ने कहा कि केवल मार्कशीट में मिले नंबर जीवन की दिशा तय नहीं करते हैं, जीवन की दिशा सतत कड़ी मेहनत, नियमितता, जूनून और प्रेरणा से सफलता  मिलती हैं, इसलिए ये बातें शिक्षक के केंद्र बिंदु में होना चाहिए I

          उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय मे निर्धारित समय  से 15 मिनट पहले पहुंचने की आदत डालना चाहिए I आपको सदैव सक्रिय और नवाचारी होना चाहिए I शिक्षक अगर सक्रिय और नवाचारी होते हैं तो उनके विद्यार्थी भी उनसे प्रेरणा लेकर ऐसे ही बनते हैंI नवाचारी व्यक्ति अपने नए कामों से लोगों को प्रभावित करता है और अपनी अलग पहचान बनाता है, ऐसे लोग लाखों में अलग ही नजर आते हैं I मैं उम्मीद करता हूं कि आप नवाचारी बनेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में आप अपनी एक अलग पहचान बनायेंगे I

          उल्लेखनीय है कि जनजाति कार्य विभाग मध्य प्रदेश  द्वारा प्रदेश के 6 स्थानों पर नवनियुक्त शिक्षकों का पांच दिवसीय " परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम की विभिन्न बैच आयोजित की जा रहे  हैंI इन पांच स्थानों में से एक स्थान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय केसला भरगदा है I यहाँ पर पहली बेच मे बड़वानी,बालाघाट और छिंदवाड़ा जिले के 70 नवनियुक्त शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं I प्रशिक्षण के 6 बैच होंगी I

          कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती का माल्यार्पण किया गया I प्रशिक्षण प्रभारी और एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य श्री एसके सक्सेना ने स्वागत उद्बोधन और प्रशिक्षण के सम्बन्ध मे अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कियाI

          हाई स्कूल भट्टी के प्राचार्य श्री योगेश तिवारी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के जमानी के व्याख्याता श्री एसपी  सिरोही, एकलव्य विद्यालय शाहपुर के श्री विजयंत ठाकुर, कन्या शिक्षा परिसर बेतूल के  श्री धर्मेंद्र सिंह ठाकुर मास्टर ट्रेनर्स के रूप में नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं I

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow