प्रेस कांफ्रेंस में कलेक्टर ने विकास यात्रा के संबंध में पत्रकारों को दी जानकारी

Feb 5, 2023 - 11:59
 0  26
प्रेस कांफ्रेंस में कलेक्टर ने विकास यात्रा के संबंध में पत्रकारों को दी जानकारी

उमरिया।  कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता में 5 फरवरी से जिले की बांधवगढ़ एवं मानपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रारंभ हो रही विकास यात्रा के संबंध में कलेक्टर सभागार में प्रेस कान्फ्रंेस संपन्न हुई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार  उपस्थित रहे।
          कलेक्टर ने पत्रकारों को बताया कि विकास यात्रा का उद्देष्य शासन के विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना तथा जिन्हें लाभ मिल चुका है उनका प्रस्तुतीकरण कराकर पात्र हितग्राहियों को लाभ लेने हेतु प्रेरित करना है। आपने बताया कि संत रविदास की जंयती से जिले की बंाधवगढ एवं मानपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा निकाली जाएगी। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक भवन लालपुर से विकास यात्रा का शुभारंभ होगा। मानपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पडखुरी से विकास यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र मानपुर के विकास यात्रा के प्रभारी एसडीएम मानपुर नेहा सोनी तथा सहायक प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र शुक्ला रहेगे तथा बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास यात्रा प्रभारी एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल तथा सीईओ जनपद पंचायत करकेली के के अहिरवार एवं पाली जनपद पंचायत के सीईओ कुंवर कन्हाई , मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया ज्योति सिंह , मुख्य नगर पालिका अधिकारी नौरोजाबाद किषन सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाली भूपेंद्र सिंह तथा प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदयिा बृंदेष पाण्डेय यात्रा के सहायक प्रभारी अधिकारी होंगें ।
          उन्होंने बताया कि विकास यात्रा के दौरान नाली निर्माण, सामुदायिक भवन के षिलान्यास , सीसी रोड निर्माण के भूमिपूजन, अमृत सरोवरों के भूमिपूजन, स्टाप डेम के भूमिपूजन, आंगनबाड़ी निर्माण के षिलान्यास, पुलिया निर्माण कार्य के षिलान्यास, सुदूर सड़क निर्माण के भूमिपूजन, रंगमंच के भूमिपूजन, नवीन तालाब निर्माण के भूमिपूजन, पुस्कर धरोहर तालाब के भूमिपूजन, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियांे के गृह प्रवेषम कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम, स्वच्छता कार्यक्रम, जन सभा, वृक्षारोपण, संबल कार्ड योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण, स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री का प्रदर्षन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकास यात्रा के दौरान 680 सरंचनाओं का लोकार्पण एवं षिलान्यास किया जाएगा। विगत तीन वर्षो में जिले में लाभान्वित सवा दो लाख हितग्राहियों की सहभागिता तथा उनको प्राप्त लाभों का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा। यात्रा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी जो सूर्यास्त तक चलेगी। यात्रा के दौरान छात्रावासों का निरीक्षण, हितग्राही संवाद, हितग्राही सम्मेलन , राजस्व विभाग की योजनाओं का लाभ सहित शासन की विभिन्न विभागों की शासकीय संस्थाओं का एवं योजनाओं का निरीक्षण किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow