सीएम के प्रस्तावित उमरिया प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई विभागीय अधिकारियो की मीटिंग, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
उमरिया। दिनांक 24.05.2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश शासन का जिला उमरिया में कार्यक्रम प्रस्तावित है । कार्यक्रम के दौरान चौक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली गई, माटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग में उपस्थित पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि सुरक्षा व्यवस्था के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जावे इस हेतु प्रत्येक स्थान पर डियूटी में लगने वाले अधि./कर्म. को समय पर ब्रीफ किया जावे, सभी को अपनी डियूटी एवं कर्तव्य का वोध रहे इस हेतु पूर्व से सुरक्षा व्यवस्था का मैप (योजना) तैयार कर उसे अमल में लाया जावे ।
मीटिंग में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, अनु. अधि. पुलिस उमरिया, रक्षित निरीक्षक उमरिया, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी यातायात, चौकी प्रभारी सिविल लाईन, जिला विशेष शाखा प्रभारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?