मतदाता दिवस के अवसर पर बीएलओं एवं निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित

Jan 26, 2023 - 11:31
 0  34
मतदाता दिवस के अवसर पर बीएलओं एवं निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित

जागरूक मतदाता लोकतंत्र के नींव के पत्थर होते है- जिला निर्वाचन अधिकारी

उमरिया।  भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तीन चरणों मंे लोकतंत्र को मजबूत करनें की प्रक्रिया संपन्न की जाती है। प्रथम चरण में निर्वाचन मषीनरी जिसमें भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी से लेकर बीएलओं तक शामिल होते है। दूसरे चरण में राजनैतिक दल तथा तीसरे एवं अंतिम चरण में मतदाता जो सबसे महत्वपूर्ण है मिलकर प्रतिनिधियों का चयन करते है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देष के प्रत्येक मतदाता के मत का सामान मूल्य निर्धारित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देष के प्रत्येक नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है को मतदान का अधिकार देने के लिए लगातार नवाचार कर रहा है। अब 17वर्ष की उम्र पार करते ही युवा मतदाता वोटर हेल्पलाईन के माध्यम से मतदाता सूची में नाम शामिल करने हेतु आवेदन कर सकता है। आयोग द्वारा गरूड़ा एप्प के माध्यम से ऑनलाईन तथा ऑफलाईन मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने तथा संषोधित करने की प्रक्रिया के लिए अवसर देता है। वर्ष में चार बार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य क्रमषः 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर को आधार मानकर करता है। यह जानकारी मतदाता दिवस के अवसर पर सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित जिला स्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हां, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी , नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, प्राचार्य रणविजय प्रताप सिंह सीबी सोधियां, तहसीलदार बांधवगढ़ असवनराम चिरामन, नायब तहसीलदार चंद्रषेखर मिश्रा,  जिला षिक्षा अधिकारी उमेष कुमार धुर्वे, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, सहायक पंजीयक आषीष श्रीवास्तव, खनिज अधिकारी फरहद खान, जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, पार्षदगण त्रिभुवन प्रताप सिंह, विनीता तिवारी सहित गणमान्य नागरिक, युवा मतदाता , पत्रकार, हरिषंकर झारिया, विनय खरे, दिलीप , गणेष सहित बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे।
          पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हां ने कहा कि लोक तंत्र में मतदान का अधिकार सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है। लोक तंत्र की मर्यादा को बनाये रखते हुए निर्वाचन के दौरान मतदान अवष्य करना चाहिए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री त्रिपाठी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संदेष का वाचन तथा मतदाता शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ , बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 77 के बीएलओं सतेंद्र सिंह परस्ते, मतदान केंद्र क्रमांक 41 के बीएलओ अतुल शुक्ला तथा मतदान केंद्र क्रमांक 215 के बीएलओं रीता कोल को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मानपुर विधानसभा क्षेत्र के कुरकुचा मतदान केंद्र के बीएलओं मो0 कादिर , रथेली मतदान केंद्र के बीएलओं जितेंद्र रहंगडाले, तथा चिल्हारी के मतदान केंद्र 85 बीएलओं विवेक चतुर्वेेदी को भी सम्मानित किया ।

          जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं क्रमषः आदर्ष महाविद्यालय की छात्रा लक्ष्मी सिंह को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक हजार रूपये, महाविद्यालय उमरिया की छात्रा खुषी तिवारी को द्वितीय पुरस्कार के रूप मे पांच सौ रूपये तथा प्रयाग सोनी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुषील मिश्रा द्वारा किया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow