नर्सरी कक्षा की मासूम को शिक्षिका ने जमकर पीटा, थाने में हुई शिकायत, डीपीएस स्कूल की तीसरी घटना
उमरिया। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत महरोइ में संचालित प्रायवेट डीपीएस स्कूल में एक घटना फिर सामने आई है, जिसमें एक नर्सरी कक्षा की 4 साल की एक मासूम को इसलिए शिक्षिका ने बेदर्दी से पीटा कि वह सबक नही कर पाई थी, मामला तब सामने आया जब मासूम बेटी के परिजन बच्ची को लेने स्कूल गये तब मासूम बेटी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसको लेकर परिजन स्कूल प्रबंधन के पास गये लेकिन प्राचार्य ने बिना कोई कार्यवाही की बात किये बगैर उन्हें बैरंग लौटा दिया।
घायल मासूम नातिन को लेकर दादा कोतवाली थाना पहुंचा जहां पुलिस ने जिला अस्पताल में एमएलसी कराने के बाद एफआईआर दर्ज की है। बताया गया कि स्कूल की यह तीसरी घटना है, जहां बच्चों के साथ कई बार मारपीट और अन्य घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन शिक्षा विभाग ने एक भी बार कोई कार्यवाही नही की है। वहीं शिक्षा विभाग भी सवालों के घेरे में है, बहरहाल कोतवाली पुलिस ने बालको के संरक्षण अधिनियम के तहत दोषी शिक्षिका पर एफआईआर दर्ज कर जांच करने जुट गई है।
What's Your Reaction?