विनर क्लब पाली की टीम ने जीता फायनल मैच

Jan 6, 2023 - 16:50
 0  22
विनर क्लब पाली की टीम ने जीता फायनल मैच

हार की चिंता छोड़कर खिलाड़ी को खेल भावना से खेलना चाहिए- त्रिभुवन प्रताप सिंह

उमरिया।  जिले  की साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व खेलकूद संस्था बरगद छांव एकता मंच उमरिया द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज गुरुवार को फाइनल मैच एनपीआरएस उमरिया और विनर क्लब पाली के मध्य खेला गया । जिसमें टॉस जीतकर अमर शहीद स्टेडियम में फाइनल मैच खेलने उतरी  विनर क्लब की टीम  पहले बैटिंग की। कड़ी फील्डिंग का सामना करते हुए टीम ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए खूब चौके- छक्के जड़े।अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में 117 रन  बनाकर 118 रन का लक्ष्य  एनपीआरएस की टीम को दिया । विगत 20 दिसम्बर से प्रारम्भ क्रिकेट टूर्नामेंट के इस  फाइनल मैच को एम्पायर  दीपक वर्मा औऱ जगदीश विश्वकर्मा  के द्वारा खिलाया गया । वही एनपीआरएस उमरिया  की टीम 118 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी।ज्ञात हो कि दर्शकों से भरे मैदान में विनर क्लब पाली  की टीम ने योजनावद्ध तरीके से कड़ी फील्डिंग करते हुए गेंदबाजो ने अच्छी गेंदबाजी की।  वही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करती दर्शकों के बीच स्टेडियम में बल्लेबाजी करने उतरी एनपीआरएस उमरिया की टीम ने सुंदर बैटिंग की लेकिन गेंदबाजों व कड़ी फील्डिंग के कारण बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं पाए ।बता दें कि उमरिया की टीम 15 ओवर में 68 रन ही बना पाई।  ज्ञात हो कि इस दौरान क्रिकेट मैच को देखने स्टेडियम में मौजूद खेलप्रेमी जनता  खेल का  आनन्द लेते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया ।  मैच की कमेंट्री  दीपम दर्दवंशी , अरुण गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा व मोहित सेन ने अपने चिरपरिचित अंदाज में किया जिसका मौजूद दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।इस अवसर पर बरगद छांव एकता मंच उमरिया के पदाधिकारी, सदस्यगण सहित खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित रहे। 
          इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद उमरिया अध्यक्ष श्री मति रश्मि सिंह , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह के द्वारा फाइनल मैच के विजेता पाली के टीम को कमेटी की ओर से नगद 31 हजार ,कप सहित अन्य पुरुस्कार प्रदान किया गया। वहीं उपविजेता उमरिया की टीम को नगद 15 हजार, कप सहित कई पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर त्रिभुवन प्रताप सिंह ने कहा कि जिले की बरगद छांव एकता मंच कमेटी बधाई के पात्र है जो नूतन वर्ष की शुरुआत में ही इतना बड़ा आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में बहुत टीमों ने हिस्सा लिया जिन्हें इस मैदान में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने सभी टीमो के खिलाड़ियों के खेल की सराहना करते हुए कहा कि खेल कोई भी हो एक टीम को हार का सामना करना पड़ता है लेकिन खिलाड़ी को हार की चिंता  छोड़कर खेल भावना से खेलना चाहिए और आगे की तैयारी करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने में जुट जाना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि उमरिया में हमेशा कोई न कोई खेल का आयोजन होता रहता है यहाँ के खिलाड़ी भी दूसरे प्रान्तों में नाम रौशन किया है।उन्होंने आने वाले समय मे भी इसी प्रकार के आयोजन की आशा व्यक्त की। अंत मे बरगद छांव एकता मंच ने सफल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में सभी सहयोगियों, खेल प्रेमी दर्शक, सहित जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow