लम्बा सफर तय कर बाघिन पहुंची वन विहार

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बहेरहा बाड़े में विगत कुछ माह से रखी गई मादा बाघिन को 4 अगस्त को रेस्क्यू कर विशेष रेस्क्यू ट्रक के माध्यम से भोपाल स्थित वन विहार नेशनल पार्क लाया गया। यह सफर करीब 500 किलोमीटर से अधिक का था, जो 4 और 5 अगस्त की दरम्यानी रात 12:45 बजे सकुशल सम्पन्न हुआ। इस पूरे अभियान में वन्यजीव विभाग की एक प्रशिक्षित और समर्पित टीम शामिल रही, जिसने इस कार्य को पूरी सजगता और जिम्मेदारी से अंजाम दिया। बाघिन वर्तमान में पूरी तरह स्वस्थ है और वन विहार में विशेषज्ञ डॉक्टरों और अधिकारियों की निगरानी में है, जहां उसकी गहन देखरेख की जा रही है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर डॉ. अनुपम सहाय ने बताया कि यह केवल एक रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं, बल्कि हमारी वन्यजीवों के प्रति प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बाघिन को नए वातावरण में सुरक्षित स्थान और आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य था, जिसे हमारी टीम ने पूरी निष्ठा के साथ निभाया। उन्होंने बताया कि इस टीम में बांधवगढ़ से डॉ. राजेश तोमर-वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारी, दीपक राज- वन परिक्षेत्र अधिकारी मगधी, मनीष द्विवेदी-वाहन चालक, राज किशोर बर्मन-वाहन चालक, योगेंद्र सिंह- टीपीएफ तथा लाल यादव-वाहन चालक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
आपको बता दे यह केवल एक बाघिन का सफर नहीं था, यह उस विश्वास और समर्पण की कहानी है जो इंसान और जंगल के बीच के रिश्ते को मजबूत करता है। अब यह बाघिन वन विहार की शांत, संरक्षित और सुरक्षित दुनिया में एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रही है।_
What's Your Reaction?






