बाँधवगढ में जंगली हाथियों ने खड़ी की नई चुनौती, निपटने के लिए प्रबंधन ढूंढ रहा उपाय
विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में जंगली हाथियों और पालतू हथियों के बीच द्वंद की हुई शुरुआत,जंगली हथियों ने पालतू हाथी सूर्या पर हमला कर किया गंभीर रूप से घायल,वन्य जीव चिकित्सको ने शुरू किया उपचार,पार्क प्रबंधन को मिली नई बड़ी चुनौती।
उमरिया। जिले के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में जंगली हथियों ने पार्क प्रबंधन के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है,शनिवार-रविवार की दरिमियानी रात पार्क के बमेरा हाथी कैमरे जंगली हाथियों के झुंड ने धावा बोल दिया और पार्क के पालतू हाथी सूर्या को बुरी तरह घायल कर दिया है,जानकारी के बाद प्रबंधन की टीम हाथी कैम्प पंहुची है और घायल सूर्या का वन्य जीव चिकित्सको की निगरानी में उपचार शुरू किया गया है।
बता दें बाँधवगढ में बीते वर्ष 2018 से जंगली हाथियों ने अपना रहवास बना लिया है,जंगली हाथियों से अभी तक प्रबंधन के सामने ग्रामीणों को बचाये रखने के लिए मशक्कत के सामना करना पड़ता था लेकिन पालतू और जंगली हाथियों के बीच शुरू हुए इस द्वंद ने पार्क प्रबंधन के सामने एक नई बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है बता दें बाँधवगढ में 14 पालतू हाथी हैं जो पार्क के अलग-अलग कैम्पों में रहते हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन सहित वन्य जीव सरंक्षण के अहम कार्यों में काम आते हैं,बहरहाल पार्क प्रबंधन ने सामने आई इस बड़ी चुनौती से निपटने के लिए आवश्यक रणनीति बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?