खेत पर लगी विद्युत प्रवाहित कंटीली तार से जंगली सुअर की हुई मौत

Nov 23, 2022 - 10:45
 0  76
खेत पर लगी विद्युत प्रवाहित कंटीली तार से जंगली सुअर की हुई मौत

उमरिया।  खेत के मेढ़ पर लगी कंटीली तार में करेंट लगाकर वन्य प्राणियों का शिकार मामले में पार्क अमले ने आरोपी संजय पिता राममित्र तिवारी उम्र 48 वर्ष निवासी चंसुरा को हिरासत में लिया है।बताया जाता है कि बीटीआर अंतर्गत पनपथा बफर एवम पतौर कोर की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल पहुंचकर कार्यवाही की गई है,इस दौरान आरोपी को हिरासत में लेते हुए मेढ़ में लगी कटीली तार को पार्क अमले ने जपत किया है।

          सूत्रों की माने तो मुखबिर की सूचना पर पार्क टीम को इस आशय की जानकारी मिली थी कि खेत पर लगी विद्युत प्रवाहित कटीली तार की चपेट में दो वन्य प्राणी सुअर की मृत्यु हो गई है, जिसके बाद तत्काल पनप था बफर एवम पतौर कोर की टीम घटना स्थल पहुंची और वन्य प्राणी दोनो सुअर को कब्जे में लिया और कंटीली तार सहित आरोपी को गिरफ्त में लिया है। 

          इस मामले में आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।कार्यवाही में एसडीओ फत्ते सिंह निनामा, वन परिक्षेत्राधिकारी पनपथा बफर शील सिंधु श्रीवास्तव, वन परिक्षेत्राधिकारी पतौर कोर अर्पित मैराल, कमलेश कुमार नंदा, बाबूलाल काछी, नारेंद्र सिंह, वनरक्षक, अनिल सोनवानी सहित सुरक्षा श्रमिक राजकमल, पुष्पेंद्र सहित दर्जन भर सुरक्षा श्रमिक मौजूद रहे।


  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow