पढ़ाने की बजाये DEO आफिस में जमे कलेश्वर सिंह
अटैचमेंट से पढ़ाई हो रही प्रभावित, स्कूल में मास्साब नहीं।
उमरिया। जिले में बढ़ती शिक्षकों की कमी ने पढ़ाई का स्तर जमीन पर ला दिया है, कहीं स्कूलों में मास्टर नहीं तो कई शिक्षक माल के चक्कर में अपने को डीईओ कार्यालय में अटैचमेंट करवाकर रह रहे हैं॥
ऐसा ही हाल है चंदिया के कौड़िया स्कूल का जहां पदस्थ शिक्षक कलेश्वर सिंह वर्षो से डीईओ कार्यालय में अटैचमेंट पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिसके कारण अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है कि सिंह साहब को सही मैनेजमेंट के कारण रखा गया है, जो समय समय पर अपने जादू की कलाकारी दिखाकर बड़े साहब को खुश करने पीछे नही रहते हैं, जबकि सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया हुआ है कि स्कूलों में अनिवार्य रूप से शिक्षकों की पदस्थापना हो और अटैचमेंट नही किया जाये बाबजूद इसके कलेश्वर सिंह का डीईओ कार्यालय में जमे रहना समझ के परे है।
What's Your Reaction?