बाँधवगढ में फिर बाघ की मौत, जांच में जुटा प्रबंधन
बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में मिला बाघ का शव,धमोखर बफर परिक्षेत्र की घटना, बाघ की मौत का कारण अज्ञात
उमरिया। जिले के विश्वविख्यात बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में शनिवार को गश्ती दल को बाघ का मृत शव मिला है, घटना धमोखर बफर परिक्षेत्र के बड़वार बीट अंतर्गत आरएफ 97 की है जहां गश्ती दल को वयस्क बाघ का शव मिलने के बाद प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। घटना की जानकारी के बाद पार्क के उच्च अधिकारी मौके पर पंहुचे और बाघ के मौत की जांच शुरू की गई, डॉग स्कॉयड और फॉरेन्सिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है, जिसके बाद बाघ का पीएम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
क्षेत्र संचालक ने बताया है कि बाघ की मौत का कारण अभी अज्ञात है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल पायेगा।
What's Your Reaction?