जनप्रतिनिधियों के लिये प्रेरक कुंवर साहब का जीवन
कांग्रेस ने मनाई पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह की जयंती, याद किया योगदान
उमरिया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कुंवर अर्जुन सिंह की जंयती पर कांग्रेस द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कल 5 नवंबर को प्रात: 8.30 बजे स्थानीय गांधी चौक मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे पार्टी जनो ने विंध्य के दिग्गज नेता के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर राष्टनिर्माण मे उनके योगदान को याद किया।
इस अवसर पर उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि कुंवर साहब सर्वहारा वर्ग के हितैषी, बेरोजगारो और जरूरतमंदों की चिंता करने वाले संवेदनशीन नेता थे। उनका मानना था कि देश की तरक्की के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का विकास की मुख्यधारा से जुडऩा जरूरी है। वे पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे जो जनता की भलाई को नियम और कानून से ऊपर मानते थे। सत्ता मे रहते हुए दाऊ साहब ने नियमों को शिथिल कर लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया। अपनी इसी मेहनत और कार्यकुशलता के कारण वे राजनीति के उच्च शिखर तक पहुंचे। पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधियों को उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है।
स्व. अर्जुन सिंह की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, प्रवक्ता अशोक गौटिया, उदयप्रताप सिंह, बाला सिंह टेकाम, राहुलदेव सिंह, मिथलेश राय, सुखराज सिंह, निरंजन प्रताप सिंह, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, शिशुपाल यादव, राजीव सिंह, रघुनाथ सोनी, सतवंत सिंह, मो. आजाद, मुकेशप्रताप सिंह, संजय पाण्डेय, अवधेश राय, सेवादल यूथ विंग के अध्यक्ष संदीप यादव, हजारी सोनी, खुर्रम शहजादा, प्रहलाद यादव, रमेश रिछारिया, लक्ष्मी गुप्ता सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
What's Your Reaction?