अपहरण कर फिरौती की रकम मांगने वाले आरोपियो को पुलिस ने चंद घंटे मे किया गिरफ्तार

May 18, 2022 - 22:35
 0  96
अपहरण कर फिरौती की रकम मांगने वाले आरोपियो को  पुलिस ने  चंद घंटे मे किया गिरफ्तार

उमरिया।  दिनांक 16.05.22 की दरम्यानी रात फरियादिया द्वारा थाना नौरोजाबाद उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि आज करीब शाम 6 बजे रमाशंकर गौटिया व उसका साथी जगदीश सिंह गोंड निवासी कुदरी नौरोजाबाद का मेरी लड़की का अपहरण कर अज्ञात स्थान पर ले गये तथा लडकी को छोडने एवज में उक्त आरोपियों द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से 10000/-रूपये की मांग कर रहे है तथा धमकी दिये की तत्काल पैसा न देने पर तुम्हारी बेटी के साथ कोई भी बडी घटना दुर्घटना हो सकती है । मेरे द्वारा पैसों की व्यवस्था कर आरोपीयों के बताये अनुसार पाली रेल्वे स्टेशन एवं मंगठार पावर हाउस डेम तरफ पैसा देने के लिये तलाश किया गया, उसी दौरान उक्त आरोपियो द्वारा शहडोल आने को बोले और मोबाइल बंद कर लेने पर फरियादिया को शंका होने पर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने आई । फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना नौरोजाबाद में आरोपिंयो के विरूद्ध धारा 363,364-ए,366,34 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 
          प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा एसडीओपी पाली एवं थाना प्रभारी नौरोजाबाद को आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियो की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही एसडीओपी पाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।  पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा गठित टीम को देर रात्रि तक आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं थाना क्षेत्रो एवं सीमावर्ती जिले में चर्चा कर नाकाबंदी कराई जिसके परिणामस्वरूप कायमी के महज चंद घंटों के भीतर ही अपहरण एवं फिरौती की मांग करने बाले आरोपीगण रमाशंकर गौटिया पिता उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 11 बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनुपपूर एवं जगदीश उर्फ पप्पू उर्फ अकडा सिंह गोंड उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रं0 15 कुदरी थाना नौरोजाबाद को गिरप्तार कर उनके कब्जे से अपृह्ता को दस्तायब  किया गया व आरोपियों को  दिनांक 17.05.22 को न्यायालय पेश किया गया है । 
          उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक उमरिया  प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन व एसडीओपी पाली  जितेन्द्र  सिंह जाट के नेतृत्व में निरी0 डां. ज्ञानेन्द्र सिंह थाना प्रभारी नौरोजाबाद , उनि राजभान धुर्वे, सउनि पुरूषोत्तम गर्ग,सउनि वीरेन्द्र सिंह, प्रआर 21 सुर्यप्रकाश शुक्ला, प्रआर 237 लखन पटेल व सउनि राजेन्द्र यादव थाना पाली ,प्रआर. 65 बसंत सिंह परस्ते एसडीओपी कार्यालय पाली, आर.चालक धमेन्द्र सिंह विशेष योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow