रहस्यमय तरीके से गायब हुए बालक का नही लगा सुराग

Dec 3, 2025 - 23:53
 0  187
रहस्यमय तरीके से गायब हुए बालक का नही लगा सुराग

परिजन परेशान तो क्षेत्र के लोग हुए हैरान,निगल गई जमीन या खा गया आसमान

मानपुर मुख्यालय का बहुचर्चित मामला

उमरिया / मानपुर।  विधानसभा मुख्यालय क्षेत्र का बहुचर्चित मामला जो करीब 5 दिनो से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, सब की निगाहें इस मामले पर टिकी हुई हैं की आखिर इस हाई प्रोफाइल मामले का खुलासा क्यों नही हो पा रहा है और यह हुआ तो हुआ कैसे...?

          मिली जानकारी अनुसार नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी बबलू खंडेलवाल के इकलौते पुत्र हर्ष खंडेलवाल निवासी मानपुर जिला उमरिया जो आज करीब 5 दिनो से रहस्य मय तरीके से गायब है वहीं परिजनों का कहना है कि 22 वर्षीय बेटा हर्ष बड़ा ही सुन्दर वा शांत स्वभाव का है जो 29 तारीख दिन शनिवार को घर से एक रिसेप्शन में शामिल होने के लिए घर से निकला था जिसके बाद न तो वह रिसेप्शन में पहुंचा और न दोबारा घर वापस आया।  मामले की जानकारी लगते ही परिजनों ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी, कहीं खोज खबर न मिलने पर परिजनों द्वारा मानपुर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद गुम इंसान कयमी कर पुलिस भी अपनी जांच शुरू की तो पता चला की संबंधित युवक की मोटरसाइकल मानपुर शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर सरमनिया मोड़ के पास जंगल से लावारिस हालत में बरामद हुई लेकिन आज करीब पांच दिन बीत जाने के बाद भी बालक का कहीं भी सुराग नहीं मिला।  हालांकि उमरिया पुलिस अधीक्षक खुद इस मामले को संज्ञान में ले रहे हैं, टीम गठित कर सुराग जुटाने की पूरी कोशिश में हैं, वहीं लोगों में तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं जिसके साथ साथ परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है।

          उक्त मामला इतना गंभीर हो चुका है की सबकी निगाहें मामले पर टिकी हुई है वहीं परिजनों द्वारा जनता से अपील किया गया है कि बेटा हर्ष खंडेलवाल अगर किसी को भी कहीं भी किसी भी क्षेत्र में दिखाई देता है तो इन मोबाइल नंबरों 9993655856, 7000766938, 9131148082, 8839042416, 9179387005 में संपर्क करके जानकारी देने में मदद करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow