शारदीय नवरात्रि दशहरा पर्व सौहार्दपूर्ण मनाने शांति समिति की बैठक संपन्न

उमरिया। थाना परिसर मानपुर में आगामी त्यौहार शारदीय नवरात्रि एवं दशहरा पर्व सौहार्दपूर्ण मनाने शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले के द्वारा आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी टी आर नाग और तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने की। बैठक में नगर के समाजसेवी प्रबुद्ध जन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पत्रकारबंधु दुर्गा समितियों के सदस्य, डीजे संचालक उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा मूर्ति स्थापना पंडालों को सीमित रखने जिससे यातायात व्यवस्था बाधित न हो नगर के समस्त समितियों को दुर्गा मूर्ति की स्थापना के लिए अनुमति लेना अनिवार्य एवम सभी समितियों की कार्यकारिणी थाना परिसर में जमा कराने सभी दुर्गा समितियों में समिति के वॉलिंटियर नियुक्त कर थाना मानपुर में उनके मोबाइल नंबर सहित सूचना देने दुर्गा पंडालों में डीजे का उपयोग पूर्णतया प्रतिबंध रखने एवं समस्त दुर्गा पंडालों में उपयोग की जाने वाली बिजली के लिए टी सी कनेक्शन लेने के निर्देश प्रशासन द्वारा दिए गए शारदीय नवरात्रि के प्रारंभ दिनांक 22/9/2025 से 2/10/2025 तक नगर के सभी स्थानों पर अंडा और मीट की दुकानों का संचालन बंद रखने के निर्देश समस्त मीट और अंडा व्यापारियों को दिए गए सभी दुर्गा समितियों को निर्देशित किया गया। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन नगरपरिषद या ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए कुंड में ही शाम 6 बजे तक अनिवार्य रूप से किया जाए। दुर्गा विसर्जन के समय बच्चों और बुजर्गो को कुंड से दूर ही रखा जाए, जिससे कोई भी अनहोनी न हो सके।
शांति समिति के बैठक में गरमाया रामलीला का मुद्दा
शांति समिति की बैठक में उपस्थित नगर के सभी प्रबुद्धजन समाजसेवी पत्रकार बंधु जनप्रतिनिधि और नगर वासियों ने नगर परिषद द्वारा बस स्टैंड पर रामलीला कमेटी को अनुमति न देना राजनीति से प्रेरित होना बताया और आरोप लगाया की इसी वजह से शांति समिति की बैठक में नगर परिषद के सीएमओ एवं अध्यक्ष महोदया ने आना उचित नहीं समझा। बैठक में उपस्थित सभी जनसमुदाय ने एक स्वर में प्रशासन से यह आग्रह किया कि बस स्टैंड मानपुर में राम लीला का मंचन 1992 से किया जा रहा है और गत वर्ष भी बसस्टैंड में रामलीला का मंचन संपन्न हुआ था, रामलीला मंचन कार्य की अनुमति न मिलने पर नगर के सभी सनातनी हिंदू समुदाय की धार्मिक आस्था पर ठेस पहुंचेगी। बैठक में उपस्थित सभी नगरवासियों ने सनातनी धर्म आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मानव चरित्र चित्रण मंचन कार्य के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने की अपेक्षा की है।
What's Your Reaction?






