एक बृद्ध की पुकार : साहब मेरी बहु और लड़का मुझे जान से मार देगें......

Sep 6, 2025 - 22:19
 0  23
एक बृद्ध की पुकार : साहब मेरी बहु और लड़का मुझे जान से मार देगें......

दर्जन भर शिकायत चौकी में हुई पर कार्यवाही नहीं हुई 

उमरिया।  "साहब मुझे बचा लो नहीं तो मेरी बहु और बेटा मुझे जान से मार देंगें, वह घर के अंदर नहीं आने देते, मारपीट करते हैं, बहु कहीं लाठी तो कहीं ईंट पत्थर से मारती है," यह कहना है ताला निवासी 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला का जो पुलिस चौकी ताला में शिकायत दें दें कर थक चुकीं हैं, अब वह पुलिस के अफसर से मिलने पहुंची तो वहां आज छुट्टी थी और ताला बंद था।  जिसके बाद वह मायूस होकर लौट गई है। सालों से यातनाएं सहन करती यह वृद्ध महिला अपना किसी प्रकार से जीवन यापन करती है, लेकिन घर के भीतर जाने का रास्ता एक ही है जिसके कारण बहु और लड़का आय दिन लड़ाई झगड़ा और मारपीट करते हैं, जिसके कारण बुजुर्ग महिला कभी सड़कों पर रात व्यतीत करती है तो कहीं इस पड़ोस में रहने को मजबूर होती है। ऐसा नहीं है कि ताला पुलिस ने समझाया नहीं, मगर हालात जस के तस हैं, आज भी बहु ने जब मारा तो वह जान बचाकर उमरिया आ गई और एसडीओपी कार्यालय पहुंची जहां कोई नहीं मिला जिसके बाद वह पुनः घर लौट गई। छोटी बहु यही नहीं रुकती जो भी बुजुर्ग महिला को बचाने आता है उसे भी वह बुरी तरह से मार पीट करती है। एक वीडियो भी सामने आया जब मारपीट कर रही बहु और बुजुर्ग महिला के बीच में बड़ी बहु आयी तो उसने बड़ी बहु का सिर ही फोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस चौकी ताला में शिकायत की गई थी, लेकिन उस पर कड़ी कार्यवाही नहीं होने के कारण वह हर बार अपनी हरकत करती आ रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow