आपसी मन मुटाव मिटाने असंतुष्ट नेताओं से पार्टी अध्यक्ष ने की मुलाकात

उमरिया। नवांगत कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंजीनियर विजय कोल ने मंगलवार को पाली पहुंचकर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी छत्रपाल सिंह और बिंदे सिंह से मुलाकात कर उनके साथ स्वल्पाहार किया।दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर लौटने के बाद से ही विजय कोल लगातार उन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं, जो किसी न किसी कारणवश असंतुष्ट रहे या फिर पार्टी के कार्यक्रमों और जुलूसों से दूरी बनाए हुए थे।
गौरतलब है कि जब आलाकमान ने विजय कोल को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी, तब यही दो आदिवासी नेता बिंदे सिंह और छत्रपाल सिंह ने आलाकमान के फैसले पर नाराज़गी जाहिर की थी। ऐसे में उनका जिला अध्यक्ष से आमने-सामने बैठना संगठनात्मक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। दिल्ली में हुए प्रशिक्षण सत्र में भी प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने सभी नव-नियुक्त जिला अध्यक्षों को साफ संदेश दिया था कि संगठन को मज़बूत करने के लिए हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी को साथ लेकर चलना ही पहला कर्तव्य है। कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय और मज़बूत करने की दिशा में यह पहल आलाकमान की मंशा के अनुरूप मानी जा रही है।
What's Your Reaction?






