रबिउल अव्वल की पहली तारीख पर मस्जिद गौसिया कैंप में परचम कुशाई

Aug 27, 2025 - 23:40
 0  34
रबिउल अव्वल की पहली तारीख पर मस्जिद गौसिया कैंप में परचम कुशाई

उमरिया।  रबिउल अव्वल माह की पहली तारीख पर मस्जिद गौसिया कैंप में परचम कुशाई का रूहानी और पुरनूर कार्यक्रम अकीदत के साथ अंजाम दिया गया। मस्जिद को रंग-बिरंगी रोशनियों और हरी पताकाओं से सजाया गया।  पूरे माहौल में नात-ए-पाक और सलाम की सदा गूंजती रही।  इस मौके पर फ़ातेहा-ख़्वानी व सलाम पढ़ा गया, जहां बड़ी तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत की और मुल्क की तरक़्क़ी, अमन-ओ-भाईचारे की दुआएँ मांगी।

          गौरतलब है कि इस्लाम धर्म में ईद मिलाद-उन-नबी पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के तौर पर मनाई जाती है। यह इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने रबिउल अव्वल की 12वीं तारीख को आती है और पूरी दुनिया में मुस्लिम समाज इसे जज़्बे और अकीदत के साथ मनाता है।मस्जिद कमेटी के सदर ने कहा कि रबिउल अव्वल का महीना रहमतों और बरकतों से भरपूर है। यह इंसानियत, मोहब्बत और अमन का पैग़ाम देता है।  हज़रत मोहम्मद साहब की सीरत पूरी दुनिया के लिए रहनुमा है। हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज में भाईचारा क़ायम रखना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow