बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव, नगर में निकाला गया तिरंगा यात्रा

उमरिया। जिले के मानपुर विधानसभा मुख्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा रैली कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। मानपुर थाना प्रभारी के मार्गदर्शन पर समस्त पुलिस बल सरस्वती विद्यालय पहुंचा, जहां बने सेल्फी प्वाइंट में एक के बाद एक सभी जवान सेल्फी खिंचाई, जिसको देख विद्यालय के बच्चों ने भी एक के बाद एक सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी सेल्फी खिंचाई, वहीं विद्यालय में एक छोटा सा कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया था, जिसमे मानपुर थाना प्रभारी मुकेश मर्शकोले ने बच्चों के सामने देश प्रेम के प्रति एक शानदार उद्बोधन प्रस्तुत किए, जिसे सुन विद्यालय के बच्चों में उमंग की लहर दौड़ पड़ी। भारत मां के वीर सपूतों के प्रति जयघोष से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। तत्पश्चात सभी छात्र छात्राओं संग शिक्षकगण समेत पुलिस का दल बल नगर में गर्म जोशी से गाजे बाजे के साथ साज सज्जा लिए तिरंगा यात्रा की रैली निकाली, जिसे देख नगर में उत्सुकता का माहौल बना हुआ है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के साथ सी एम राइज विद्यालय ने निकाली रैली
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयक के साथ सी एम राइज विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के संग शिक्षक गण एवं कन्या शिक्षा परिषद वा कन्या शाला की छात्राओं का एक सांथ नगर में बड़े ही उत्सुकता के साथ विशाल तिरंगा यात्रा की रैली निकाली गई। इसी दरमियान नगर परिषद के जिम्मेदार भी नगर में तिरंगा यात्रा निकलने के लिए शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे और वहां से रैली का सुभारंभ करा कर सब के सब चार पहिया वाहन में बैठ मानपुर बस स्टेंड पहुंच गए। जहां करीब दर्जन भर की संख्या में खड़े थे जो भीड़ एकत्रित करने में लगे हुए थे लेकिन भीड़ नही पहुंच पाई ठीक इसी मौके पर इधर से उन्ही स्कूली बच्चों की रेली मानपुर बस स्टेंड पहुंची जहां से टर्न लेकर वापस विद्यालय की ओर रैली प्रस्थान कर ही रही थी की उसी का फायदा उठा कर बच्चों की लाइन के पीछे नगर परिषद का जत्था भी नगर में तिरंगा यात्रा निकाल अपना पीठ थपथपाते हुए फोटो सूट कराने में सफल रहा।
उक्त अवसर पर नगर वा क्षेत्र में आजादी का अमृत महोत्सव पर हर जगह हर घर तिरंगा यात्रा की शानदार रैली का आयोजन किया गया।
What's Your Reaction?






