राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिले से 8 सदस्यों ने लिया भाग

उमरिया। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पीसीसीएफ हॉफ और पीसीसीएफ वन्यप्राणी भी मौजूद रहे ।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से पर्यटन और संरक्षण से जुड़े प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय एवं उपसंचालक प्रकाश वर्मा के मार्गदर्शन में, कुल 8 सदस्यीय दल भोपाल भेजा गया जिसमें ऋषि भट्ट (होटल एसोसिएट), दीपा सिंह (गाइड), संजय सिंह (गाइड), सूर्यासी सिंह (नेचुरलिस्ट), अजीत सिंह (नेचुरलिस्ट), रविशेखर पाठक (जिप्सी एसोसिएट), फागुमा बैगा (समिति अध्यक्ष), अशोक सिंह (समिति अध्यक्ष) शामिल है। यह भागीदारी बाघ संरक्षण के प्रति बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की प्रतिबद्धता और पर्यटन तथा स्थानीय समुदायों को इसमें शामिल करने के प्रयासों को दर्शाती है।
What's Your Reaction?






