जिले को मिली दो नि:शुल्क शव वाहनों की सौगात

गरिमामयी अंतिम यात्रा की दिशा में सरकार की पहल
उमरिया। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई अभिनव योजना के अंतर्गत जिले को दो नि:शुल्क शासकीय शव वाहनों की सौगात मिली है। यह योजना प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ लागू की गई है, जिसका उद्देश्य जिला अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीजो की मृत्यु होने पर दिवंगत व्यक्तियों की अंतिम यात्रा को गरिमा प्रदान करना है। पूर्व में उपचार के दौरान अथवा दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर पार्थिव शरीर को निवास तक पहुँचाने में परिजनों को काफी कठिनाई होती थी। अब यह नि:शुल्क शव वाहन सेवा इस पीड़ा को कुछ हद तक कम करेगी और अंतिम यात्रा को सम्मानजनक बनाएगी।
प्रदेशभर में प्रारंभ की गई इस योजना के अंतर्गत कुल 148 शव वाहनों का संचालन किया गया है, जो 24x7 उपलब्ध रहेंगे। यह पहल न केवल संवेदनशील प्रशासनिक दृष्टिकोण को दर्शाती है, बल्कि दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवारों को वास्तविक राहत भी प्रदान करती है।प्रदेश सरकार की यह मानवतावादी सोच निश्चित रूप से सराहनीय और अनुकरणीय है।
इस खास मौके पर सीएमएचओ डॉ वीएस चंदेल, सिविल सर्जन डॉ केसी सोनी, आरएमओ डॉ संदीप सिंह, जिला स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण अधिकारी, डॉ मुकुल तिवारी, 108 नोडल अधिकारी रोहित बघेल, जय अम्बे इमरजेंसी सर्विस जिला प्रबंधक सतेंद्र कुमार गर्ग सहित स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






