अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज

थाना कोतवाली द्वारा प्रकरण में देशी, अंग्रेजी एवं महुआ शराब सहित कुल 60 लीटर अवैध शराब जप्त
उमरिया। पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू के निर्देशन में उमरिया पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी कड़ी में थाना कोतवाली द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर देशी, अंग्रेजी एवं महुआ शराब सहित कुल 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है ।
दिनांक 17.06.2025 को थाना कोतवाली के मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नैगमाटोला निवासी भईयालाल रजक अपने किराना दुकान व बगल बाले कमरे में देशी, अंग्रेजी एवं महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे हुये है, प्राप्त सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये हुये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई । आरोपी भईयालाल रजक के दुकान एवं बगल बाले कमरे की विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तलाशी ली गई जिस पर दुकान से 01 प्लास्टिक की 10 लीटर की गैलन महुआ शराब से भरी एवं बगल बाले कमरे में 02 प्लास्टिक की 10 लीटर की गैलन महुआ शराब से भरी पाई गई, इसके साथ साथ 03 नग कार्टून जिसमे से 02 नग कार्टून में कुल 100 पाव (18 लीटर) देशी प्लेन मदिरा एवं 01 नग कार्टून में 24 नग वीयर केन (प्रत्येक 500 एमएल) आरोपी के पास से पाई गई ।
आरोपी से उपरोक्त के संबंध में आवश्यक वैध दस्तावेज चाहे गये जो प्रस्तुत न करने की स्थिति पर संपूर्ण देशी, अंग्रेजी एवं महुआ शराब सहित कुल 60 लीटर अवैध शराब कर आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही है ।
What's Your Reaction?






