ट्रक-बाइक की हुई भिड़ंत, एक की मौत,एक गम्भीर

May 26, 2025 - 18:36
 0  197
ट्रक-बाइक की हुई भिड़ंत, एक की मौत,एक गम्भीर

उमरिया। नोरोज़ाबाद थाना अंतर्गत करकेली-नोरोज़ाबाद के बीच निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास अभी अभी अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मारी है, इस हादसे में प्यारेलाल पिता रामपति बैगा उम्र 34 वर्ष निवासी ओदरी पाली की मौके पर मौत होने की खबर है।इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त दो पहिया डिस्कवर एमपी 65 एम 3523 में दूसरा सवार बिसाहू पिता मैखु बैगा निवासी मढ़ा पाली हादसे में गम्भीर बताया जा रहा है।  खबर है कि घटना की जानकारी पर मौके पर 108 पहुंची है और घायल को फौरी तौर से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

          बताया जाता है कि ये दोनों युवक किसी घरेलू काम से अपने रिश्तेदार के घर ग्राम अमड़ी आ रहे थे,इसी दौरान गम्भीर हादसे का शिकार हुए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow