श्रद्धा भक्ति से मनाया गया भगवान् परशुराम का प्राकाट्य उत्सव

उमरिया/मानपुर। नगर में ब्राह्मण समाज द्वारा विप्र कुल शिरोमणि श्री हरि विष्णु के छठवें अवतार अपने तप व पराक्रम से समाज में समता और न्याय की स्थापना करने वाले भगवान परशुराम जी की जन्म जयंती-प्रगट उत्सव बड़ी ही धूमधाम से स्थानीय राम जानकी मंदिर में मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान परशुराम की संपूर्ण विधिविधान से पूजन अर्चन एवं महा आरती की गई।
कार्यक्रम में पंडित रामकिशोर चतुर्वेदी ओपी द्विवेदी शारदा प्रसाद गौतम अमरराम शुक्ला(बली महाराज)रमेश मिश्रा(दादू)अंबिका प्रसाद प्यासी शंखनारायण मिश्रा राजेश द्विवेदी अरुण कुमार त्रिपाठी श्याम नारायण उदय नारायण तिवारी त्रिवेणी शरण द्विवेदी लखनलाल त्रिपाठी पुष्पेंद्र द्विवेदी(सेमरा)आलोक शिव चतुर्वेदी आशुतोष त्रिपाठी विजय गौतम कुशलेंद्र कुमार तिवारी पार्षद द्वय अतुल त्रिपाठी-राहुल द्विवेदी,राम प्रकाश गौतम नीतीश ओझा प्रभात प्यासी लक्ष्मी नारायण शुक्ला राम मंदिर के प्रधान पुजारी ददन राम शुक्ला शैलेश त्रिपाठी गिरजानंदन त्रिपाठी राज नारायण भट्ट आदि सैकड़ो की तादाद में स्थानीय और क्षेत्रीय विप्रजन तथा धर्मावलंबी उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित जनों को स्वल्पाहार एवं मिष्ठान का वितरण पुष्पेंद्र द्विवेदी उर्फ पप्पू द्वारा किया गया तथा प्रत्येक उपस्थित विप्रजन को अंग वस्त्र की भेंट राज नारायण भट्ट उर्फ पुच्चू ने किया।
What's Your Reaction?






