रोजगार के लिए जा रहा था सूरत, रेल हादसे का हुआ शिकार

उमरिया। रेल हादसे में बुढ़ार निवासी घनश्याम सिंह पिता बालगोविंद सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम नवगई (बुढ़ार) गम्भीर रूप से घायल हुए है। बताया जाता है कि घायल युवक पूरी-बलसाड़ ट्रैन से रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश जा रहा था, इसी दौरान घुनघुटी-मुदरिया के बीच ट्रैन से गिर गया और गम्भीर रूप से चोटिल हुआ है, घटना के बाद ट्रैक पर काम कर रहे किसी गैंग मैन ने इसकी जानकारी दी, जिसके बाद 108 की मदद से पाली अस्पताल लाया गया था, जहाँ प्राथमिक उपचार कर उमरिया जिला अस्पताल लाया गया है।
खबर है कि घायल युवक का सर और पैर गम्भीर रूप से चोटिल हुआ है, फिलहाल युवक जिला अस्पताल में इलाजरत है। युवक किन परिस्थितियों में चलती ट्रेन से नीचे गिरा और चोटिल हुआ है,साफ नही है, हालांकि कयास लगाए जा रहे है कि सम्भवतः युवक दरवाज़े पर बैठा होगा और नींद के झोंके में नीचे गिर गया है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है,जिसके बाद खबर है कि बड़े भाई धन सिंह जल्दी ही जिला अस्पताल पहुंच रहे है।
What's Your Reaction?






