ऐसा क्या हुआ कि दूध मुहे बेटे के लिए तड़प रही पीड़ित माँ, दो महीने बाद पुलिस का दरवाजा खटखटाया

उमरिया। दो दिन के नवजात को परिचित की एक महिला ले कर चली गई,अब उस महिला का न कोई पता है और न मासूम नवजात का, इस पूरी घटना से पीड़ित माता ख़ासा परेशान है,थक हार कर कोतवाली पुलिस से इस पूरे मामले की लिखित शिकायत की है। पुलिस ने इस संवेदनशील मामले में आरोपिया रामकली पति रमेश कोल के विरुद्ध अपराध क्रम 137/25 धारा 137(2),142 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
बताया जाता है कि फरियादिया दो माह पहले जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में मासूम पुत्र शिवम को जन्म दी थी, जन्म के महज दो दिन बाद फरियादिया को बताकर आरोपिया रामकली कोल नवजात को लेकर चली गई थी, जिसके बाद से ही उसका कहि कुछ पता नही है। फरियादिया अपने कलेजे के टुकड़े यानी नवजात को दो दिन में ही क्यों दी थी, ये बड़ा सवाल है।
हालांकि इस मामले में फरियादिया ने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि रोजगार के लिए पति दूसरे प्रदेश रहते थे, डिलवरी के वक्त मैं अत्यधिक कमज़ोर थी, जिस वजह से बच्चे के लालन-पालन में परेशानी हो रही थी,जिस वजह से कुछ दिनों के लिए देख-रेख के लिए बच्चे को आरोपिया के सुपुर्द की थी, पर बाद में बच्चा मांगने पर बहाने और आश्वासन देने लगी, जिसके बाद उसके मसूबे पर शक हुआ। इस बीच वो अचानक लापता हो गई, जिससे बच्चे के भविष्य को लेकर चिंता हुई और फिर कोतवाली पुलिस से अपनी व्यथा सुनाई। पुलिस इस पूरे मामले में ज़रूरी तफ्तीश कर रही है और आरोपिया की तलाश में जुटी है।
जानकारों का मानना है कि इस पूरे मामले का सच आरोपिया के मिलने के बाद ही साफ हो सकेगा, शायद इन्ही कारणों से पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपिया की तलाश में जुटी है।
इनका कहना है -
थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि फरियादिया की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है, जल्द ही आरोपिया की तलाश कर ली जायेगी।
What's Your Reaction?






