मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी को

Feb 14, 2025 - 21:10
 0  44
मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी को

उमरिया ।  कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर के माध्यम से संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 16 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में दो परीक्षा केन्द्रों के माध्यम से 550 परीक्षार्थी सम्मिलित होगे जिसमें शासकीय आदर्श महाविद्यालय डबरौंहा में बनाये गये परीक्षा केंद्र में 300 परीक्षार्थी तथा शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय उमरिया में बनाये गये परीक्षा केंद्र में 250 परीक्षार्थी कुल 550 परीक्षार्थी शामिल है ।

          दोनो परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की समस्त प्रारंभिक तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। सामान्यतः परीक्षाओं में ऐसा पाया गया है कि परीक्षार्थी अपने कपडों, कफलींक, धूप का चश्मा, जूते-मोजे, हाथ के बैंड, हाथ में बंधे बंधन इत्यादि में नाना प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा । परीक्षा में पेंसिल, रबर (इरेजर) व व्हाईटनर एवं एसेसरीज जैसे- वालो को बांधने का क्लचर , बकल, घडी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक, चमडे के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी तावीज वर्जित है। परीक्षार्थियों को मोबाइल, केल्कुलेटर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुए लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ऐसे सभी परीक्षार्थियों को जिनके पास संबंधित परीक्षा केन्द्र के लिए आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र हैं व आयोग द्वारा निर्धारित किए गए फोटो परिचय पत्रों में से कोई एक मूल फोटो परिचय पत्र उपलब्ध हो उन्हें प्रवेश दिया जावेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow